शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी: 4 दिनों में 17.37 लाख करोड़ का उछाल

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है, जिससे निवेशकों को राहत मिली है. इस दौरान निवेशकों ने 17.37 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त उछाल आया है, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना है. अगर हम आंकड़ों की बात करें तो, इस दौरान बाजार में लगभग 3.50 फीसदी की बढ़त देखी गई है, जो एक शानदार प्रदर्शन है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है, और ये कोई संयोग नहीं बल्कि एक मजबूत संकेत है. शेयर बाजार ने साबित कर दिया है कि चाहे विदेशी निवेशकों की निकासी हो, ट्रंप के टैरिफ की समस्या हो, जियो-पॉलिटिकल तनाव हो, या रुपये की गिरावट हो, वो गिरकर फिर उठता है और बिना झुके अपना रास्ता बनाता है. इस चार दिनों में बाजार ने यह दिखाया कि वह मजबूत और आत्मविश्वासी है.

चार बड़े कारण जिन्होंने शेयर बाजार को मजबूत किया

फेड द्वारा दो रेट कट का संकेत: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में दो बार कटौती के संकेत दिए हैं. इससे डॉलर की कीमत कमजोर होती है और भारत जैसे देशों में विदेशी निवेशकों के लिए बाजार अधिक आकर्षक बनता है.

आईटी स्टॉक्स में तेजी: आईटी सेक्टर में भी जबरदस्त तेजी आई. बड़ी आईटी कंपनियों जैसे एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, और इंफोसिस के स्टॉक्स में 2% तक की वृद्धि देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स को बढ़त मिली.

ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट: वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों की तेजी का भारतीय शेयर बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ा, जिससे बाजार ने वैश्विक बाजारों से फायदा लिया.

डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट: अमेरिकी डॉलर की कीमत में गिरावट और यूएस बॉन्ड यील्ड में कमी के कारण भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा.

शेयर बाजार में तेजी के आंकड़े

बीते दिन सेंसेक्स में 899 अंकों की तेजी देखने को मिली और ये 76,348.06 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 283 अंकों की बढ़त आई और यह 23,190.65 अंकों पर बंद हुआ. इन चार दिनों में सेंसेक्स में कुल 3.50% और निफ्टी में 3.54% की बढ़त हो चुकी है.

निवेशकों को फायदा

इस तेजी का फायदा निवेशकों को भी हुआ है. बीएसई का मार्केट कैप गुरुवार को 4,08,55,147.25 करोड़ रुपए हो गया, जो कि बुधवार के 4,05,00,918.63 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इससे निवेशकों को लगभग 3,54,228.62 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. इस बढ़ती हुई तेजी से निवेशकों में आशा की एक नई लहर देखने को मिल रही है और आगे के दिनों में बाजार की स्थिरता को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं.

calender
20 March 2025, 06:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो