Rekha Jhunjhnwala: जाने कैसे 2 शेयरों से रेखा झुनझुनवाला ने कमाई 15 मीनट में 400 करोड़ रुपये
Rekha Jhunjhnwala Networth Increased: भारत के अरबपति बिजननेस मैग्नेट यानी स्टॉक ट्रेडर औऱ निवेशक दिवगंत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मात्र 15 मिनट में 400 करोड़ रुपये कमाया है। यह कमाल उनके 2 शेयरों के बदौलत हुआ है।
हाइलाइट
- आज शेयर बजार में 15 मिनट के अंदर ही 2 शेयरों ने शानदार कमाई की हैै।
Rekha Jhunjhnwala: दिवगंत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में आज 2 शेयरों ने दमदार कमाई की है। रेखा झुनझुनवाला ने अपने 2 शेयरों के बदलौत 400 करोड़ रुपये की कमाई की है। शेयर बजार की शुरुआत में ही आज टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला है। आज शेयर बजार में कारोबार की शुरुआत में प्रति शेयर पर केवल 15 मिनट के अंदर टाइटन का शेयर प्राइज 2,598.70 रुपये हो गया। बजार बंद होने तक शेयर का लेवल प्राइज 2,548.45 से 50.25 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा NSE पर मिला रहा था।
टाटा मोटर्स के शेयर में भी इसी तरह अच्छी बढ़त के साथ ओपेन हुआ। शुरआती दौर में 5 फीसदी की उछाल देखने के बाद पुरे दिन के ट्रेड में 10 फीसदी तक बढ़त देखने को मिला। आज बजार में प्रति शेयर की लेवल 15 मिनट में ही देखने को मिल गी थी। जिसमें शुरुआती लेवल 470.40 रुपय तक थी। शुरुआत में टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज 32.75 रुपये प्रति शेयर पर मुनाफा देखने को मिला। इस प्रकार शेयर बजार खुलने के 15 मिनट अंदर ही रेखा झुनझुनवाला के 2 शेयरों ने 400 करोड़ रुपये की कमाई करके दिया।
आज टाटा मोटर्स के शेयरों ने कमाए इतने करोड़ रुपये
2023 की तीसरी तीमाही में टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की कुल 5,22,56,000 शेयर्स है। यह कंपनी की 1.57 फीसदी पाटर्नरशिप है, इस लिहाजे से रेखा झुनझुनवाला को टाटा मोटर्स के शेयरों से 170 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई है। आज शेयर बजार खुलते के 15 मिनट के अंदर ही टाटा मोटर्स की प्रति शेयरों पर 32.75 रुपये का मुनाफा हो रहा था।
आज टाइटन के शेयरों से इतने करोड़ रुपये की हुई कमाई
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान टाइटन कंपनी के शेयर कुल 4,58,95,970 थे। आज बजार खुलने के 15 मिनट के भीतर प्रति शेयर पर 50.25 रुपये का फायदा हो रहा था। टाइटन कंपनी में रेखा झुझुनवाला का हिस्सेदारी 5.17 फीसदी का है. जो आज शेयर मार्केट में उछाल के बाद 230 करोड़ रुपये का फायदा दिलाया है।