Onion Price Today: प्याज़ की बढ़ती कीमतों के बीच राहत, इस सब्जी मंडी में मिल रहा सबसे सस्ता प्याज!

Onion Price Today: त्योहारी सीजन में प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच राहत एक बड़ी खबर है. 30 अक्टूबर को शहरवासियों को मकसूदां स्थित थोक सब्जी मंडी से सिर्फ 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज दिया जाएगा.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Onion Price Today: अक्टूबर महीने के मध्य के बाद आसमान छूती प्याज की कीमतों ने पहले ही लोगों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. थोक में 50 से 55 रुपये प्रति किलो और खुदरा में 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने वाला प्याज न केवल सस्ता हो गया है बल्कि मध्यम वर्ग की पहुंच से भी बाहर हो गया है. ऊपर से त्योहारी सीजन में प्याज की कीमतों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. 

तय नियमों के मुताबिक आधार कार्ड के आधार पर प्रति व्यक्ति अधिकतम चार किलो तक प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाएगा. प्याज की यह डिलीवरी सुबह 9 बजे मकसूदां सब्जी मंडी में फ्रूट मंडी की दुकान नंबर 78 के बाहर स्टॉल लगाकर रियायती दरों पर दी जाएगी. 

प्याज की कीमतों ने बिगाड़ा बजट

अक्टूबर महीने के मध्य के बाद आसमान छूती प्याज की कीमतों ने पहले ही लोगों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. थोक में 50 से 55 रुपये प्रति किलो और खुदरा में 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने वाला प्याज न केवल सस्ता हो गया है बल्कि मध्यम वर्ग की पहुंच से भी बाहर हो गया है. ऊपर से त्योहारी सीजन में प्याज की कीमतों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है.

अफगानिस्तान से डिलीवरी के बाद कम हो सकती हैं कीमतें

हालांकि, थोक व्यापारियों के मुताबिक, नासिक और राजस्थान में प्याज की फसल खत्म होने के बाद आवक कम हो गई है. जिसके कारण कीमतें बढ़ी हैं. इसलिए अफगानिस्तान से प्याज की डिलीवरी के बाद ही कीमतों में गिरावट के कयास लगाए जा रहे थे. इस बीच केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत लोगों को 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज देकर राहत दी जायेगी.

प्याज व्यापारियों के मुताबिक, प्याज की खुदरा कीमतें 100 रुपये तक पहुंच जाएंगी. दरअसल, प्याज की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी से लोगों को महंगाई का एहसास होने लगा है. पिछले एक हफ्ते में प्याज की थोक कीमतें पचास फीसदी तक बढ़ गई हैं. जो प्याज कभी 10, 40 से 50 रुपये में मिलता था, आज उसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलो है.
 

calender
30 October 2023, 06:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो