Retail Inflation Date : देश में दिसंबर महीने 5.69 फीसदी बढ़ी खुदरा महंगाई, वस्तुओं के दामों बढ़ने से आया उछाल
Retail Inflation Date 2023 : खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने के कारण साल 2023 दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी पहुंच गई.
Retail Inflation Date December 2023 : देश में खाद्य सामग्रियों के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. दूध-दही, फल, सब्जियों समेत मोटे अनाज की कीमतें आसमान छू रही हैं. महंगाई ने आम जनता की किचन का बजट बिगाड़ दिया है. खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने के कारण साल 2023 दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी पहुंच गई जो कि नवंबर में 5.55 फीसदी रही थी. वहीं अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी दर्ज की गई थी.
तेजी से बढ़ रही खाद्य महंगाई
सांख्यिकी मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर को लेकर डेटा जारी किया है. जिसके अनुसार दिसंबर महीने में खाद्य महंगाई दर बढ़ी है. खाद्य महंगाई दर 9.53 फीसदी रही दो नवंबर में 8.70 फीसदी थी. आपको बता दें कि चीनी, मलासों, दालों, फल-सब्जी, अनाज की कीमतों में उछाल की वजह से खाद्य महंगाई में वृद्धि हुई है. रिटेल महंगाई दर बढ़कर 5.69 फीसदी पहुंच गई है. यह महंगाई का 4 महीने का उच्चतम स्तर है.
दालों के कीमतों में इजाफा
दिसंबर में दाल की कीमतों में भी इजाफा दर्ज किया गया. दिसंबर में दाल की महंगाई बढ़कर 20.73 फीसदी पर जा पहुंची है. जो कि नवंबर में 20य23 प्रतिशत रही थी. इस दौरान सब्जियों की महंगाई भी बढ़ी है और ये बढ़कर 27.64 फीसदी पहुंच गई. जो पिछले महीने 17.70 फीसदी रही थी.
इसके अलावा अनाज और उससे जुड़े उत्पाद में मामूली कमी देखने को मिली है. ये 9.93 प्रतिशत रही है जो इसके पहले सप्ताह में 10.27 फीसदी रही थी. मसालों की महंगाई 19.69 फीसदी रही है जो इसके पहले महीने 21.55 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर 11.14 प्रतिशत रही जो पहले 10.95 फीसदी रही थी.