Retail Trade Policy: सरकार जल्द ला रही है खुदरा नीति, छोटे दुकानदारों को मिलेगा बीमा समेत कई फायदे, जानिए पूरी जानकारी

National Retail Trade Policy: बहुत जल्द केंद्र सरकार राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति का ऐलान कर सकती है, इस नीति के तहत सरकार खुदरा व्यापारियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कारोबारियों के लिए सरकार अच्छी खबर लेकर आई हैं केंद्र सरकार जल्द बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति और दुर्घटना बीमा योजना का ऐलान कर सकती है साथ ही जीएसटी के तहत पंजीकृत घरेलु व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना का भी ऐलान कर सकती है। यह खबर पीटीआई न्यूज एजेंसी के द्वारा सरकारी अधिकारियों के हवाले से मिली है। अधिकारी ने कहा है कि इस प्रस्तावित नीति के तहत कारोबारियों को बेहतरीन बुनियादी ढांचा उपलब्ध होगा और वह वे ज्यादा कर्ज भी ले सकेंगे। 

 खुदरा व्यापारियों  को मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार का राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति से खुदरा व्यापारियों को बेहतर बुनियादी संरचना और क्रेडिट तक पहुंचाने का कार्य करेगी। इस नीति के तहत छोटे व्यापारियों को किफायती दर पर आसानी से कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही खुदरा व्यापार का आधुनिकीकरण व डिजिटलकरण का रास्ता भी तैयार करने, डिस्ट्रीब्यूशन चैन जैसी आधुनिक बुनियादी संरचनाओं की सुविधाएं प्रदान करने, कौशल विकास व श्रम बल की उत्पादकता बढ़ाने और शिकायतों की निवारण करने की प्रभावी व्यवस्था तैयार करने जैस सुविधाएं दी जाएंगी।

दुकानदारों को भी मिलेगा फायदा

सरकारी अधिकारी के खबरों के मुताबिक सरकार सिर्फ ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बदलाव करना के साथ ही दुकान चलाने वाले खुदरा व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति लाया जा रहा है। यह नीति कारोबार को आसान बनाने के साथ-साथ बेहतरीन बुनियादी संरचनाएं मुहैया कराएगी। जिससे व्यापारियों को अधिक कर्ज के साथ कई प्रकार के सुविधाएं भी मिलेगी। 

क्या है खुदरा नीति का उद्देश्य

माना जा रहा है कि प्रस्तावना खुदरा नीति के अंतर्गत शिकायतों का जड़ से खत्म करने के लिए खास ध्यान दिया जा सकता है इस नीति के तहत ट्रेडर्स के लिए सिंगल विंडोऔर क्लिरेंस मैकेनिज्म की व्यवस्था भी की जा सकती है। इन सब के अलावा सेंट्रलाइज्ड और कंप्यूटराइज इंस्पेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम भी तैयार की जा सकती है। वही खुदरा व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा एक बड़ा कदम माना जा राहा है। 

calender
24 April 2023, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो