Rozgar Mela: प्रधानमंत्री ने 71 हजार युवाओं को ऑफर लेटर बाटने का किया एलान, 13 अप्रैल को बांटा जाएगा युवाओं को नियुक्ती पत्र

Rozgar Mela:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार नए नियुक्त युवाओं को रोजगार मेला के तहत 13 अप्रैल को नियूक्ती पत्र बांटने का एलान किया है। रोजगार योजना के तहत भारत सरकार ने डेढ़ साल के भीतर 10.5 लाख युवाओं को रोजगार देने का टारगेट रखा है।

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

हाइलाइट

  • 13 अप्रैल को पीएम मोदी ने रोजगार मेला के तहत 71 हजार युवाओं को ऑपर लेटर बांटने का एलान किया है

Appointment Letter Under Rojgar Mela: 13 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जरिए लगभग 71 हजार नए नियुक्ती युवाओं को नियुक्ती पत्र बांटने वाले है। यह ऑफर लेटर युवाओं को रोजगार मेला के अंतर्गत वितरित किया जा रहा है। नियुक्ती पत्र बांटने के साथ-साथ प्रधानमंत्री, नियुक्त हुए युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

हाल ही में रोजगार मेला के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी विभाग में नियुक्त किए 71 हजार युवाओं को ऑफर लेटर देने का एलान किया है। यह रोजगार मेला केंद्र सरकार की तरफ से शुरु की गई एक योजना है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल देने का लक्ष्या निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत कई विभागों में युवाओं का चयन किया गया जिसके बाद अब अप्वाइंटमेंट लेटर जारी किया जा रहा है।

इन विभागों को दी जा रही है ऑफर लेटर

रोजगार योजना के तहत भारत सरकार ने 71 हजार युवाओं को नौकरी दिया जा रहा है। जिसमें स्टेशन मास्टर, ट्रेन मनेजर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जुनियर अकाउंटेंट,इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, पोस्टल असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्यमैन, जी सुपरवाइजर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, एमटीएस, पीए जैसे कई पदों पर युवाओं को काम करने के लिए चुना गया है।

 भारत सरकार द्वारा लिया गया अहम कदम

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार योजना के तहत सृजन को प्रथमिकता देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। जो युवाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ उनके विकास में भी अहम रोल निभाएगा। और कर्मचारियों को खुद प्रशिक्षित करने का मौका भी मिलेगा

डेढ़ साल में इतने लाख युवाओं को नोकरी देने का टारगेट

पीएम मोदी ने पिछले साल जून में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत सरकार का अगले एक से डेढ़ सालों में 10.5 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

calender
11 April 2023, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो