2000 Rupee Notes: आरबीआई ने सात साल में दो हजार के नोटों को लिया वापस, जाने छपाई में कुल कितने पैसे हुए खर्च?
2000 Rupee Notes: क्या आपको पता है कि दो हजार रुपये के नोटों के छपाई करने पर कितने पैसे खर्च किए गए? ऐसे में हाल ही में सरकार ने इस बात पर बड़ा खुलासा किया गया है.
2000 Rupee Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई, 2023 को अचानक घोषणा किया गया था कि वह दो हजार रुपये के नोटों को चलन से वापस ले रहा है. केवल सात पहले यानी 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1,000 रुपये के नोटों के नोटबंदी ऐलान के बाद दो हजार के नोट को बैंकिंग सिस्टम में लाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि दो हजार रुपये के नोटों के छपाई करने पर कितने पैसे खर्च किए गए? ऐसे में हाल ही में सरकार ने इस बात पर बड़ा खुलासा किया गया है.
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में वित्त मंत्री से सवाल किया गया कि 2000 रुपये के नोटों की छपाई पर सरकार ने अब तक कितने पैसे खर्च किए हैं? वित्त मत्री पंकज चौधरी ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि आरबीआई के अनुसार दो हजार के नोटों की छपाई पर कुल 17,688 करोड़ रुपये का खर्च हुए हैं.
वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि 2016-17 के बीच आरबीआई ने 7.40 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के बराबर 2000 रुपये के नोटों की सप्लाई हुई हैं. जब 19 मई 2023 को आरबीआई ने दो हजार के नोटों को बैंकिंग सिस्टम में वापस लेने का ऐलान किया तब 3.56 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के नोटों उपलब्ध हो चुके थे. 30 नवंबर तक 3.46 लाख करोड़ रुपये नोट बैंक वापस ले चुका है. यानी कि 9760 करोड़ रुपये के नोट अभी भी बचा हुआ है. जिनको लेने बाकी है.