Rule Change: आज से अक्टूबर महीने की शुरुआत होने के साथ देश में बड़े बदलाव हुए हैं. इस महीने में कई त्योहार पड़ने वाले हैं. हालांकि इस महीने जनता को महंगाई का सामना पड़ेगा क्योंकि त्योहारी सीजन से पहले सरकार ने कई चीजों के दाम में बढ़ोतरी की है. 1 अक्टूबर 2024 से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹48 की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दशहरा और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले की गई इस बढ़ोतरी के कारण 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹ 48.50 की बढ़ोतरी की गई है. जबकि 5 किलोग्राम वाले फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹ 12 की बढ़ोतरी की गई है.
दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले LPG सिलेंडर की कीमतों में यह वृद्धि उपभोक्ताओं के लिए महंगाई का झटका है. खासतौर पर व्यवसायिक क्षेत्र पर इसका सीधा असर पड़ेगा, क्योंकि रेस्टोरेंट और होटलों में बड़े पैमाने पर कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग होता है. घरेलू सिलेंडर के दाम न बढ़ने से घरेलू उपभोक्ताओं को राहत जरूर मिली है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के दाम में वृद्धि से बाजार में कीमतों पर असर पड़ सकता है.
एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम विभिन्न शहरों में बढ़ाए गए हैं. अब से दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1740 रुपये में मिलेगा. वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसके रेट बढ़े हैं. बता दें कि सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी लगभग 39 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. उस दौरान सिलेंडर की कीमत 1,652.50 रुपये से बढ़कर 1,691.50 रुपये हो गई थी
शहर का नाम | 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के नए दाम |
दिल्ली | ₹1740 |
मुंबई | ₹1692.50 |
कोलकाता | ₹1850.50 |
चेन्नई | ₹1903 |