Rule Change From 1st December : दिसंबर की पहली तारीख से इन नियमों में हुआ बदलाव, जनता की जेब पर होगा असर

Rules Change : दिसंबर महीने के पहले ही दिन देश में कई नियमों में बदलाव हुए हैं. आज से 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में पर 21 रुपये का इजाफा हुआ है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

1st December Rules Change : आज से दिसंबर, 2023 महीने की शुरुआत हो गई है. महीने के पहले ही दिन देश में कई नियमों में बदलाव हुए हैं. दरअसल हर महीने की शुरुआत में सरकार वित्तीय संबंध नियमों में परिवर्तन करती है. इनमें डीमैट अकाउंट, आधार कार्ड, केवाईसी सहित कई काम शामिल हैं. एलपीजी गैस सिलेंडर में बदलाव हुआ है. आज से 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में पर 21 रुपये का इजाफा हुआ है.

यूपीआई आईडी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट ऐप्स से इन यूपीआई आईडी को बंद करने को कहा है को एक्टिव नहीं है. यानी एक साल से अधिक यूज नहीं होने वाले अकाउंट डिलीट हो जाएगा. इसके लिए 31 दिसंबर तक का टाइम दिया गया है.

जीवन प्रमाणपत्र

केंद्र व राज्य सरकारी के कर्मचारियों को 30 नवंबर से पहले अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने को कहा था. ऐसा कर करने पर 80 साल पेंशन आनी बंद हो जाएगी.

डीमैट अकाउंट

डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनेशन डिपॉजिट करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 है. ऐसा न करने पर अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा.

आधार कार्ड अपडेट

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट कराने की समय सीमा को 14 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. कार्ड धारक निर्धारित समय पर अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें.

सिम कार्ड

1 दिसंबर से सिम कार्ड खरीदने के लिए नए नियम लागू हो गए हैं. अब टेलीकॉम ऑपरेटर को ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन व पुलिस वेरिफिकेश कराना अनिवार्य होगा.

बैंक लॉकर एग्रीमेंट

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर ने नए नियम के तहत अब कस्टमर का इस्तेमाल करने पर अपना सिग्नेचर डिपॉजिट करना जरूरी होगा. ग्राहकों को 31 दिसंबर 2023 से पहले बैंक लॉकर के नए एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करना होगा.

calender
01 December 2023, 10:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो