SBI Dividend : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को SBI ने दिया 5740 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक
SBI Dividend : एसबीआई के चेयरमेन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को 5740 करोड़ रुपसे का डिविडेंड चेक सौंपा है। जोकि अबतक का सबसे अधिक डिविडेंड है।
SBI Dividend : भारत के सबसे बड़े सराकरी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डिविडेंड दे दिया है। बैंक ने सरकार को 5740 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है। जोकि अबतक का सबसे अधिक डिविडेंड है। दरअसल शुक्रवार 16 जून को एसबीआई के चेयरमेन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को 5740 करोड़ रुपसे का डिविडेंड चेक सौंपा है। इस अवसर पर वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी में मौजूद रहे। इसकी लेकर वित्त मंत्री के ऑफिस ने ट्वीट कर जानकारी दी।
वित्त मंत्री के ऑफिस ने किया ट्वीट
एसबीआई के द्वारा 5740 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक को लेकर वित्त मंत्री के ऑफिस ने ट्वीट में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 5740 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक प्राप्त किया गया। भारत सरकार को ये चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया है। यह अबतक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। आपको बता दें एसबीआई ने 31 मार्च 2023 को 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी। वहीं पिछले वित्त वर्ष बैंक ने सरकार को 17,648.67 करोड़ रुपये का टैक्स भी दिया था।
फायदे में चल रहा बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रॉफिट 2022-23 की चौथी तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़ गया है। बढ़त के साथ बैंक का लाभ 16,694.51 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसका कारण है ब्याज आय का बढ़ना और फंसे लोन के एवज में कम प्रावधान। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआई का लाभ 9,113.53 करोड़ रुपये था।
वहीं 2022-23 में पूरे वर्ष एसबीआई का प्रॉफिट 59 फीसदी बढ़कर 50,232.45 करोड़ रुपये पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों यानी पीएसबी का लाभ बढ़कर 1 लाख हो गया है। इसमें आधी से ज्यादा हिस्सेदारी एसबीआई की है। इसमें एसबीआई ने अकेले ज्यादा मुनाफा कमाया है।