Sensex में 300 अंकों की गिरावट, मजबूत GDP और FII निवेश के बावजूद बाजार क्यों लुढ़का?

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई, जहां सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक लुढ़क गया. विदेशी निवेश (FII) में बढ़ोतरी और भारत की मजबूत GDP ग्रोथ के बावजूद निवेशकों की धारणा कमजोर बनी रही. आइए जानते हैं कि इसकी क्या वजह हो सकती है…

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई. हाल ही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की मजबूत खरीदारी और भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था के बावजूद, सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक गिर गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत की GDP बीते 10 वर्षों में 105% बढ़ी है और जल्द ही जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. इसके बावजूद, यह डेटा निवेशकों को लुभाने में असफल रहा, और बाजार में बिकवाली का दौर जारी रहा.

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही, लेकिन जल्द ही सेंसेक्स लगभग 400 अंकों तक गिर गया. विश्लेषकों के अनुसार, बीते सात कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजार ने तेज़ी से वापसी की थी, जिसके बाद मुनाफावसूली का दबाव बनना स्वाभाविक था. इसके अलावा, वित्तीय वर्ष के अंत की नज़दीकी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीति को लेकर बनी अनिश्चितता ने भी निवेशकों को सतर्क कर दिया है.

क्या हो सकती है गिरावट की वजह?

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार सात दिनों की बढ़त के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखी गई, जिससे गिरावट आई. इसके अलावा, वित्तीय वर्ष के अंत में निवेशकों द्वारा अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया जाता है, जिससे अस्थिरता बनी रहती है. एक अन्य प्रमुख कारण अमेरिका द्वारा प्रस्तावित नए टैरिफ हैं, जो अप्रैल के पहले सप्ताह से लागू होने वाले हैं. इससे निवेशकों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते कई ट्रेडर्स बाजार में सतर्क रुख अपना रहे हैं और नकदी बनाए रखना पसंद कर रहे हैं.

दोपहर के कारोबार में कौन से शेयर रहे ऊपर और कौनसे गिरे?

बुधवार के दोपहर के कारोबार में कुछ स्टॉक्स में मजबूती देखी गई. इंडसइंड बैंक 3.64% की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) 1.32% चढ़ा. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और अडानी पोर्ट्स में क्रमशः 1.05% और 0.62% की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, टाटा मोटर्स और TCS ने क्रमशः 0.30% और 0.20% की बढ़त हासिल की.

दूसरी ओर, कुछ स्टॉक्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. जोमैटो को सबसे अधिक नुकसान हुआ, जो 2.76% गिर गया. भारती एयरटेल 1.06% टूटा, जबकि इंफोसिस, एशियन पेंट्स और मारुति ने 0.82% से 1.04% के बीच गिरावट दर्ज की. इसके अलावा, NTPC, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक भी 1.43% से 1.89% तक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुझान

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में भी मिश्रित रुझान देखने को मिला. निफ्टी मीडिया 1.55% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी रियल्टी 0.01% नीचे रहा. इसके अलावा, निफ्टी IT और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज क्रमशः 0.34% और 0.52% गिरे. निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में भी 0.07% और 0.90% की गिरावट आई.

हालांकि, कुछ सेक्टर्स में सकारात्मक रुझान रहा. निफ्टी फार्मा 0.71% चढ़ा, जबकि निफ्टी मेटल में 0.30% की मामूली बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.18% और निफ्टी FMCG 0.03% ऊपर रहा. निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.50% की गिरावट के साथ कारोबार समाप्त हुआ.

calender
26 March 2025, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो