SGB Next Week: भारत में सोना खरीदने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। ऐसे में चाहे सोने की कीमत घाटे या फिर बढ़े लेकिन सोने को लंबे समय तक का बढ़िया निवेश माना जाता है। इसी को लेकर आज हम आपको एक बढ़िया जानकारी देने वाली हैं।
आपके लिए सरकार से सोना खरीदने का यह एक बढ़िया मौका है, जिसमें सोना ( गोल्ड ) खरीदने पर सरकार आपको एक शानदार डिस्काउंट भी देगी।
दुनियाभर में सोना खरीदने के मामले में आज भी भारत देश टॉप - 2 में शामिल है। बहुत से अमीर देश भी सोना खरीदने में भारत से पीछे हैं। यदि आपको भी सोना ( गोल्ड ) खरीदने में दिलचस्पी है तो यह शानदार खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।
यदि आपको सोना ( गोल्ड ) खरीदना है तो आपको सरकार से अच्छा - खासा डिस्काउंट मिलेगा। क्योंकि सरकार ने इस वित्त वर्ष में पहली छमाही में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) दो खेप (consignment) जारी करना का फैसला किया है।
जिसमें इसकी पहली खेप 19 जून 2023 को खुलेगी और 23 जून 2023 को बंद हो जाएगी। जिसके बाद 11 सितंबर 2023 से लेकर 15 सितंबर 2023 को SGB खरीदने का मौका मिलेगा।
भाव की बात करें तो सरकार ने सीरीज - 1 2023 - 24 के लिए 5,926 रुपये प्रति ग्राम (Rs 5,926 per gram) तय किया है। यदि आप SGB के लिए ऑनलाइन मध्यम से अप्लाई करेंगे और पेमेंट भी डिजिटल तरिके से करते हैं तो आपको 50 रुपए की छूट मिलेगी। इसके लिए आपको अपने निजी बैंक, स्टॉक एक्सचेंज या फिर पोस्ट ऑफिस के मध्यम से खरीदना होगा।