शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

Anupam Mittal Father Death: शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपममित्तल के पिता गोपाल कृष्ण मित्तल का निधन हो गया है। अनुपम मित्तल के पिता की निधनकी जानकारी उनकी पत्नी आंचल मित्तल ने इंस्टा स्टोरी के माध्यम से दी है और अनुपम मित्तल ने शेयर की है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Anupam Mittal Father Death: शार्क टैंक इंडिया के जज और भारतीय एंटरप्रेन्योर और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल के पिता गोपाल कृष्ण मित्तल का निधन हो गया है। दुखद समाचार की जानकारी उनकी पत्नी आंचल मित्तल ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। 

अनुपम मित्तल को पिता से था बेहद लगाव-

अनुपम मित्तल को अपने पिता से बेहद लगाव था, शार्क टैंक इंडिया के दूसरे एपिसोड में उन्होंने अपने पिता के साथ एक प्यारी और भावनात्मक याद शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता हैंडलूम बिजनेस में थे और जब अनुपम यंग थे तो वे अपने पिता के काम के प्रति जज्बे को गहराई से समझते थे। अनुपम के पिता हैंडलूम बिजनेस में थे और उन्ही के हाथ पकड़कर अनुपम मित्तल  ने हैंडलम कारोबार को सिखा है। अनुपम मित्तल एक बड़े उद्योगपति में गिने जाने हैं जिसकी प्रेरणा का श्रेय अपने पिता को देते हैं।

बीते फादर्स डे परअनुपम मित्तल ने पिता की तीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिए थे जिसमें उन्होंने लिखा था,फादर डू थ्री।शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज अनुपम मित्तल को पहचाना जाता है। इस शो में इनके अलावा और भी कई जज है जिनकी भूमिका अहम है। इसमें पीयुष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता जैसे नाम शामिल है। इस शो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस शो का 2  सीजन कंप्लीट हो चुका जिसके बाद अब तीसरा सीजन भी आने वाली है।  

calender
30 May 2023, 02:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो