'सुन रहा है ना तू, रो रहा हूं मैं...' 4 दिन में शेयर मार्केट से 25 लाख करोड़ रुपए का नुकसान, जानें क्यों गिरे बाजार?

Share market: सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. ये लगातार चौथा दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. जिसकी वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है. चार दिनों में बीएसई के मार्केट कैप को 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Share market: फिल्म 'आशिकी 2' का गाना ‘सुन रहा है ना तू, रो रहा हूं मैं…’ 2013 में काफी फेमस हुआ था. अब उसी तरह, देश की इकोनॉमी की हालत भी कुछ ऐसी हो गई है. डॉलर के मुकाबले रुपया गिर रहा है और इसकी सिसकियों को कोई सुनने को तैयार नहीं है. हालांकि, इसका असर शेयर बाजार पर जरूर देखने को मिल रहा है. सोमवार को जहां महाकुंभ में लाखों लोग गंगा में डुबकी लगा रहे थे, वहीं शेयर बाजार के निवेशकों ने 13 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खो दिए. पिछले 4 दिनों से निवेशकों के नुकसान का सिलसिला जारी है, और सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई है.

रुपया और शेयर बाजार दोनों में गिरावट

रुपया डॉलर के मुकाबले 86 और 87 रुपए तक पहुंच चुका है. इससे शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और महंगाई के डर से भी शेयर बाजार में गिरावट आ रही है.

शेयर बाजार में गिरावट के आंकड़े

सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,129 अंकों की गिरावट के साथ 76,249 पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 384 अंक गिरकर 23,047 पर बंद हुआ.

गिरावट वाले प्रमुख शेयर

सोमवार को कई बड़े शेयरों में गिरावट आई. अडानी इंटरप्राइजेज, ट्रेंट और बीपीसीएल जैसे शेयरों में 4 से 6 प्रतिशत तक की गिरावट आई. वहीं, जोमाटो, टाटा स्टीज, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयर भी करीब 3 फीसदी गिरे. हालांकि, एक्सिस बैंक और टीसीएस जैसे कुछ शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई.

चार दिनों में कितनी गिरावट आई

बीते 4 दिनों में सेंसेक्स 1,949 अंक यानी 2.5 प्रतिशत गिर चुका है. वहीं, निफ्टी 660 अंक यानी 2.78 प्रतिशत गिरा है.

निवेशकों को नुकसान

सोमवार को निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. बीएसई का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,29,67,835 करोड़ रुपए था, जो अब घटकर 4,16,62,045 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब, निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. पिछले चार दिनों में निवेशकों को 25 लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है.

calender
13 January 2025, 04:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो