तीन दिन की छुट्टी के बाद शेयर बाजार में धमाकेदार ओपनिंग: सेंसेक्स 1400 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेज़ी, जानिए वजह!
शेयर बाजार ने 3 दिन की छुट्टी के बाद जबरदस्त शुरुआत की! सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी का माहौल है. सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा उछला वहीं निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. जानिए पूरी कहानी और क्यों निवेशकों के लिए यह दिन खास है!

Business: तीन दिन की छुट्टी के बाद जब आज यानी 15 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार खुला, तो ऐसा लगा जैसे बाजार को रफ्तार पकड़ने की पूरी तैयारी थी. सोमवार को अंबेडकर जयंती की वजह से ट्रेडिंग बंद थी और इससे पहले भी लगातार वीकेंड के दो दिन की छुट्टी थी. लेकिन जैसे ही मंगलवार की सुबह बाजार खुला, निवेशकों के चेहरे खिल उठे.
प्री-ओपन से ही बाजार में जबरदस्त जोश
सुबह-सुबह ही प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 1600 अंकों तक उछल गया था. हालांकि इसके बाद थोड़ी स्थिरता आई, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा चढ़कर 76,740 के करीब ट्रेड करता दिखा. दूसरी ओर निफ्टी भी 500 अंकों की उछाल के साथ 23,300 के आसपास कारोबार कर रहा है. यह तेजी दिखाती है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है और वो खरीदारी के मूड में हैं.
विदेशी बाजारों से भी मिल रहे हैं अच्छे संकेत
इस उछाल की एक बड़ी वजह है अमेरिका की ओर से ट्रंप टैरिफ को रोकना. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर भी दिखा है. अमेरिकी शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं, जिससे एशियाई बाजारों में भी पॉजिटिव सिग्नल गया है. गिफ्ट निफ्टी की बात करें तो इस वक्त ये 422 अंकों की तेजी के साथ 23,340 पर ट्रेड कर रहा है, जो यह दर्शाता है कि आगे भी बाजार में मजबूती बनी रह सकती है.
निफ्टी में खरीदारी का माहौल, निवेशक कर रहे हैं दमदार एंट्री
निफ्टी में लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है, खासकर बैंकिंग, ऑटो और IT सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छा मूवमेंट है. निवेशक इस मौके को भुनाने में लगे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि बाजार आगे और चढ़ सकता है.
क्या आगे भी बरकरार रहेगी तेजी?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये रफ्तार इस हफ्ते बनी रहेगी? एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर विदेशी बाजारों से सपोर्ट मिलता रहा और पॉलिटिकल माहौल स्थिर रहा, तो बाजार नई ऊंचाइयों को छू सकता है. हालांकि थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव हमेशा रहता है, लेकिन फिलहाल सेंटिमेंट मजबूत है. तीन दिन की छुट्टी के बाद जिस तरह से बाजार ने धमाकेदार वापसी की है, वो इस बात का संकेत है कि निवेशकों को इस हफ्ते काफी एक्टिव रहना चाहिए. जिन लोगों ने प्री-ओपनिंग में एंट्री की, उनके लिए ये दिन फायदेमंद रहा.