Share Market Today: SENSEX में 1300 अंकों की तेजी, NIFTY 22,500 से ऊपर
Share Market Today: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. अमेरिकी टैरिफ छूट की घोषणा के बाद निवेशकों की धारणा मजबूत हुई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऊंची छलांग लगाई और प्रमुख सेक्टर्स में मजबूती दर्ज की गई.
Share Market Today: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसमें सेंसेक्स 1,353.59 अंकों की छलांग लगाकर 75,200.74 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 443.70 अंक चढ़कर 22,842.85 पर बंद हुआ. यह उछाल अमेरिका द्वारा 90 दिनों की टैरिफ छूट की घोषणा के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार के चलते आया. टाटा मोटर्स 4.25% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा, उसके बाद सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और एलएंडटी ने भी अच्छी तेजी दर्ज की. हालांकि एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और टीसीएस जैसे कुछ स्टॉक्स में गिरावट देखी गई. सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें फार्मा, मेटल, हेल्थकेयर और आईटी ने मजबूत प्रदर्शन किया. इंडिया VIX में 5.47% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे अस्थिरता में थोड़ी कमी के संकेत मिले.