Share Market Updates: शेयर मार्केट वालों की Sensex-Nifty ने बढ़ा दी चिंता, रिलायंस से टीसीएस तक धड़ाम 

Stock Market Crash: शेयर मार्केट तेज शुरुआत के बाद एक बार फिर अचानक फिसल गया. बीएसई का Sensex कुछ मिनटों में 500 अंक गिर गया, वहीं Nifty भी 150 अंक से अधिक फिसल गया.

Kamal Kumar Mishra
Kamal Kumar Mishra

Stock Market Crash: शेयर मार्केट पिछले कुछ दिनों से लड़खड़ाता ही जा रहा है. पिछले सप्ताह बड़ी गिरावट के बाद सोमावार को Sensex-Nifty ने तेजी के साथ कारोबार शुरू किया, लेकिन कुछ मिनटों धराशायी हो गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक नीचे आ गया और  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty इंडेक्स भी नहीं ज्यादा देर नहीं टिक सका. 

Sensex-Nifty में हुए इस हलचल के बाद रिलायंस से लेकर टीसीएस, एनटीपीसी समेत तमाम बड़ी कंपनियों के शेयर गिर गए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में गिरावट के बाद निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. 

Sensex-Nifty में गिरावट

बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा गिरकर 64,000 के नीचे बंद हुआ. वहीं 
निफ्टी भी लगभग 300 अंक गिरकर 19,000 के नीचे पहुंच गया. इसकी प्रमुख वजह वैश्विक बाजारों में गिरावट, घरेलू आर्थिक चिंताएं और निवेशकों का जोखिम से बचना बताया जा रहा है. इसके पीछे की वजह कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट भी बताई जा रही है.

इन कंपनियों के गिरे शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज- शेयर 2.5% गिरकर ₹2,350 के स्तर पर बंद हुआ.
टीसीएस (TCS)- लगभग 3% की गिरावट के साथ ₹3,400 के आसपास.
एनटीपीसी (NTPC)- 2.7% गिरकर ₹175 के स्तर पर.
इन्फोसिस-  2.3% गिरकर ₹1,400 के आसपास.
HDFC बैंक- 1.8% की गिरावट के साथ ₹1,600 के स्तर पर.
बजाज फाइनेंस- 3.1% गिरकर ₹6,200 के आसपास.
L&T (लार्सन एंड टुब्रो)- 2.5% गिरकर ₹2,300 के स्तर पर.
अडानी पोर्ट्स- 2.9% की गिरावट के साथ ₹1,000 के आसपास.
मारुति सुजुकी- 2.2% गिरकर ₹9,500 के स्तर पर.
सिप्ला- 1.5% गिरकर ₹1,100 के आसपास

भारतीय बाजार पर वैश्विक घटनाओं का प्रभाव

आज की गिरावट में वैश्विक बाजारों की कमजोरी और अमेरिका, यूरोप में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत भी मुख्य कारण माने जा रहे हैं. निवेशकों का ध्यान अब अगले कुछ दिनों में होने वाली कंपनियों की तिमाही रिपोर्ट्स और मौद्रिक नीति पर रहेगा.

निवेशकों की बढ़ी चिंता

इस गिरावट के बीच, निवेशक विशेष रूप से बैंकिंग, आईटी और ऊर्जा क्षेत्रों के शेयरों को लेकर चिंतित हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में भी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है और निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिससे निवेशकों के सामने चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है.

calender
18 November 2024, 11:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो