7 रुपए का शेयर 1800 के पार, 1 लाख के बने 2.33 करोड़
कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में 16.60 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा, दो सालों में इस शेयर ने 120.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि पांच साल में इसकी कीमत में 201.21 प्रतिशत की तेजी आई है।

शेयर बाजार में कई पुराने निवेशकों के पास कुछ ऐसे स्टॉक्स होते हैं, जिन्हें वे अपने मल्टीबैगर स्टॉक्स मानते हैं. ऐसे स्टॉक्स पर निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलता है. हर निवेशक इन्हें खोजने की कोशिश करता है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 2.54% की वृद्धि के साथ 1,830.00 रुपए पर बंद हुआ.
बॉम्बे बर्माह ट्रेडिंग कॉरपोरेशन
यह कंपनी है बॉम्बे बर्माह ट्रेडिंग कॉरपोरेशन. इस स्टॉक ने निवेशकों को 22 सालों में एक अच्छा खासा मुनाफा दिया है. 2003 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 7.60 रुपए थी, लेकिन आज यह करीब 1,832.30 रुपए पर पहुंच चुकी है. इस दौरान इस शेयर ने 23,218% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उनका निवेश 2.33 करोड़ रुपए बन चुका होता.
निवेशकों को एक अच्छा डिविडेंड
इसके अलावा कंपनी ने अपने निवेशकों को एक अच्छा डिविडेंड भी दिया है. 21 मार्च को कंपनी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर 4 रुपए का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया. इस डिविडेंड के लिए 27 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
कंपनी के शेयर ने पिछले 5 सालों में 201.21% की तेजी दिखाई है, जबकि 2 साल में 120.26% और 1 साल में 16.60% की वृद्धि देखने को मिली है. यह स्टॉक उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न की तलाश की थी.