बुलेट मोटरसाइकिल बनानेवाली Eicher MOTORS कंपनी ने अपने investor को खुशखबरी दी है। दरअसल, इस बार कंपनी ने अपने investor को 53000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर प्राइस 7 रुपये से बढ़कर 3700 रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी के 52 हफ्ते का हाई लेवल 38886 रुपये था वही लो-लेवल 25.85.30 रुपये है।
Eicher MOTORS कंपनी बुलेट मोटर साइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है जिसके बाद निवेशकों को भी जबरदस्त रिटर्न मिला है। इस बार कंपनी ने अपने निवेशकों को 53,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 7 जून 2023 को Eicher MOTORS के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) में 3714.35 रुपये के स्तर पर कारोबार किया था। इस पीरियड के दौरान कंपनी के शेयरों में 53037 फीसदी का रिटर्न मिला है।
आपको बता दें कि 26 जून 2002 में अगर किसी कंपनी ने Eicher MOTORS के शेयरों में 1 लाख रुपये से ज्यादा इन्वेस्ट किया है और वो अपनेइंवेस्टमेंट को अभी तक बरकरार रखा है तो मौजूदा समय में उसके शेयरो की वैल्यू 5.31करोड़ रुपये हो गई है।
15 साल में Eicher MOTORS के शेयरों में 13407 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल है। 6 जून 20028 को Eicher MOTORS के शेयर BSE में 27.51 रुपये थे। 7 जून 2023 को BSE में Eicher MOTORS के शेयर की कीमत 3714.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।10 साल में Eicher MOTORS कंपनी के शेयरों 945 फीसदी का उछाल देखा गया है। First Updated : Saturday, 10 June 2023