Special Train : दिवाली-छठ पूजा में घर जाने में अब नहीं होगी परेशानी, दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Northern Railway : उत्तर रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलाए जाएगी. ट्रेनें कुल 6 फेरे लगाएंगी.

Diwali-Chhath Special Train : अगले हफ्ते में हिन्दुओं का प्रसिद्ध त्योहार मनाया जाएगा. इसके कुछ दिन बाद ही बिहार का महापर्व छठ आने वाली है. इन दोनों ही फेस्टिवल पर लोग बड़ी संख्या में अपने गांव व घर जाते हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशनों व ट्रेन में बहुत भीड़ रहती है और लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में भी परेशानी होती है. ऐसे में उत्तर रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलाए जाएगी. ट्रेनें कुल 6 फेरे लगाएंगी.

नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट ट्रेन

नई-दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन-02246 नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी. यह 10 नवंबर, 11 नवंबर, 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर के बीच चलेगी. इसमें स्लीपर और एसी कोच है. वापसी में ये ट्रेन नवंबर 02245 11 नवंबर, 12 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर और 18 नवंबर के बीच पटना से दिल्ली के बीच चलेगी.

लाल कुआं-कानपुर अनवरगंज ट्रेन

यह त्योहार स्पेशल ट्रेन लाल कुआं से कानपुर अनवरगंज के बीच चलेगी. ट्रेन संख्या 05306 हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. वापसी में कानपुर अनवरगंज से लाल कुआं तक ट्रेन नंबर 05305 8 नवंबर से 30 नवंबर तक अपनी सेवा देगी. ये ट्रेन हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को दौड़ेगी.

प्रयागराज-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन

उत्तर रेलवे की ओर से यह त्योहारी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये प्रयागराज से आंनद विहार के बीच चलेगी. ट्रेन संख्या 04145 ट्रेन 9 नवंबर, 14 नवंबर, 17 नवंबर, 21 नवंबर और 23 नवंबर को दौड़ेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04146 आनंद विहार से प्रयागराज तक 10 नवंबर, 15 नवंबर, 18 नवंबर, 22 नवंबर और 24 नवंबर के बीच चलेगी.

calender
05 November 2023, 04:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो