Stock Market Crash: ईरान ने इजराइल पर 1 अक्टूबर को मिसाइल हमला किया, जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार से कुछ खास रिएक्शन की उम्मीद थी. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के कारण बाजार बंद था, इसलिए इस रिएक्शन का पता 3 अक्टूबर को चला. 3 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 83,002.09 अंक पर खुला. शुरुआत में सेंसेक्स में 850 अंक तक की गिरावट आई, लेकिन 9:30 बजे तक बाजार संभलने लगा और गिरावट 550 अंक तक आ गई.
प्री-ओपन में सेंसेक्स में 1,264.2 अंक की गिरावट देखी गई थी. एनएसई निफ्टी भी 345.3 अंक गिरकर 25,452.85 अंक पर खुला. हालांकि, बाद में यह गिरावट 200 अंक तक कम हो गई. प्री-ओपन में निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी.
बाजार में थोड़ी रिकवरी हुई, शुरुआती गिरावट ने निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान किया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप मंगलवार के मुकाबले 5.63 लाख करोड़ रुपए गिरकर 4.69 लाख करोड़ रुपए पर आ गया.
ईरान के हमले के बाद दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मचने की आशंका थी. लेकिन 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रेडिंग के दौरान इसका असर बहुत कम देखा गया. जापान के निक्की 225 इंडेक्स में 2% की वृद्धि हुई, जबकि अमेरिका के एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.79% की बढ़ोतरी हुई.
डॉव जोन्स में भी 39.55 अंक की बढ़त हुई. आईटी कंपनियों के इंडेक्स नैस्डेक में भी 14 अंक की मजबूती देखने को मिली. वहीं, चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 314 अंक और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 249 अंक तक मजबूत हुए. हालांकि, हांगकांग के हेंग शेंग इंडेक्स में 700 अंक की गिरावट देखने को मिली. First Updated : Thursday, 03 October 2024