रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी भी मजबूत

भारतीय शेयर बाजार में 19 नवंबर 2024 को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आज सुबह से ही सेंसेक्स और निफ्टी ने अच्छी शुरुआत की और हरे निशान में खुले. सुबह के समय ही सेंसेक्स 600 अंकों की बढ़त के साथ 78,000 के ऊपर पहुंच गया था. निफ्टी 50 भी 200 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय शेयर बाजार में 19 नवंबर 2024 को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आज सुबह से ही सेंसेक्स और निफ्टी ने अच्छी शुरुआत की और हरे निशान में खुले. दोपहर होते-होते यह तेजी और भी बढ़ गई. 12:22 बजे के आसपास सेंसेक्स में 1,038.97 अंकों की बढ़त देखी गई, जिससे यह 78,377.98 पर पहुंच गया. निफ्टी में भी 308.05 अंकों की बढ़त आई और यह 23,761.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया.

शुरुआती कारोबार में तेजी

सुबह के समय ही सेंसेक्स 600 अंकों की बढ़त के साथ 78,000 के ऊपर पहुंच गया था. निफ्टी 50 भी 200 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था. बीएसई सेंसेक्स ने 664.39 अंकों (0.86%) की उछाल के साथ 78,003.40 पर शुरुआत की, जबकि निफ्टी 209.25 अंकों (0.89%) की बढ़त के साथ 23,663.05 पर कारोबार कर रहा था. सुबह 10:25 बजे तक सेंसेक्स 912.38 अंकों की बढ़त के साथ 78,251.39 पर पहुंच गया और निफ्टी 277.95 अंकों की बढ़त के साथ 23,731.75 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा.

निफ्टी बैंक और मिडकैप में भी बढ़त

निफ्टी बैंक में 144.25 अंकों (0.29%) की बढ़त रही और यह 50,508.05 के स्तर पर पहुंचा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 523.70 अंकों (0.97%) की बढ़त के साथ 54,568.50 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 238.15 अंकों (1.36%) की बढ़त के साथ 17,745.40 के स्तर पर देखा गया.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 प्रमुख कंपनियों में से एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, टाइटन और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े नाम टॉप गेनर्स की सूची में रहे. इन कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान बना रहा. दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व जैसे बड़े नाम टॉप लूजर्स की सूची में शामिल थे. इन कंपनियों के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसका असर कुल मिलाकर बाजार पर नहीं पड़ा.

बाजार की मौजूदा स्थिति का असर

बाजार की यह तेजी घरेलू और विदेशी निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है. भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और विभिन्न कंपनियों के सकारात्मक परिणामों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. इसके साथ ही, वैश्विक बाजारों में स्थिरता और विदेशी निवेशकों का रुझान भी बाजार में तेजी लाने का मुख्य कारण रहा है. अभी यह देखना बाकी है कि यह रफ्तार दिन के अंत तक कितनी स्थिर रहती है, लेकिन वर्तमान में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत स्थिति में बने हुए हैं.

calender
19 November 2024, 01:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो