सेंसेक्स पहली बार 85000 पार, इन शेयरों के दम पर बना रिकॉर्ड

Stock Market Record: पिछले कुछ कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही थी. मंगलवार को बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई. हालांकि, यह गिरावट लंबे समय तक नहीं रही और जल्द ही बाजार फिर से हरे निशान में आ गया. सेंसेक्स और निफ्टी ने नए माइलस्टोन को छूते हुए इतिहास रच दिया. आइये जानें ये किन शेयरों के दम पर हुआ.

JBT Desk
JBT Desk

Stock Market Record: मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 85,000 के आंकड़े को पार कर गया. यह पहला मौका था जब सेंसेक्स ने इस माइलस्टोन को पार किया. शुरुआती गिरावट के बावजूद, 15 मिनट के भीतर ही बाजार में तेजी आ गई और सेंसेक्स 85,041.34 के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान निफ्टी भी 26,000 के करीब ट्रेड कर रहा था, जो इसे नए रिकॉर्ड की ओर ले जा रहा है. इस तेजी के पीछे कुछ खास शेयर रहे जिन्होंने सुस्त बाजार को सपोर्ट किया. आइये जानें ये शेयर कौन-कौन से हैं?

मंगलवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 130.92 अंक गिरकर 84,860.73 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह तेजी में बदल गया और सेंसेक्स 85,052.42 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 22.80 अंकों की गिरावट के साथ 25,916.20 पर खुला था, लेकिन बाद में यह 25,978.90 के नए ऑल टाइम हाई स्तर तक पहुंच गया.

किसकी दम पर आया उछाल

बाजार के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआत के दौरान करीब 1564 शेयरों में तेजी आई. हालांकि, 787 शेयर के दाम नीचे भी गई. वहीं 159 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आया. इस बीच कुछ बड़े शेयरों ने सुस्त मार्केट को सपोर्ट किया.

Tata Steel Share 3.41% बढ़कर 159.20 रुपये पहुंचा
JSW Steel Share 2.36% की उछाल के साथ 1005 रुपये पर पहुंचा
PowerGrid Share 1.69% बढ़कर 347.25 रुपये पर पहुंचा
HDFC Bank Share 1.02% की तेजी के बाद 1777.20 रुपये हुआ
Tata Motors करीब 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर मारा

कल भी तोड़े थे रिकॉर्ड

सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 84,928.61 के स्तर पर बंद हुआ, जो 384.30 अंकों की उछाल थी. निफ्टी भी 148 अंकों की बढ़त के साथ 25,939.05 के स्तर पर बंद हुआ, जो इसके पहले रिकॉर्ड से बेहतर था.

मिडकैप और स्मॉलकैप में उछाल

मिडकैप कैटेगरी में NMDC और SAIL के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी देखी गई. NMDC का शेयर 224.70 रुपये और SAIL का 134.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, स्मालकैप कैटेगरी में SHK का शेयर 12.29% की तेजी के साथ 286.45 रुपये पर और Astrazen का शेयर 10.87% की छलांग के साथ 7480 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

भविष्य की संभावनाएं

शेयर बाजार में आई इस तेजी के पीछे मुख्य कारण फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.50% की कटौती मानी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में और भी तेजी देखने को मिल सकती है.

calender
24 September 2024, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो