सेंसेक्स ने लगाई लंबी छलांग, एक दिन में इतना बढ़ गया मार्केट
Stock Market update: गुरुवार को शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स ने अचानक 1000 पॉइंट्स की छलांग लगाई है. इसके साथ ही निफ्टी भी 150 पॉइंट्स से उछलकर 24,648 के लेवल पर पहुंच गया. 5 दिसंबर को निफ्टी F&O की एक्सपायरी के चलते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया.
Stock Market update: गुरुवार, 5 दिसंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स ने 1000 पॉइंट्स की बड़ी छलांग लगाई, जबकि निफ्टी भी 150 पॉइंट्स बढ़कर 24,648 के स्तर पर पहुंच गया. खासकर आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते बाजार में यह तेजी देखी गई.
5 दिसंबर को निफ्टी F&O की एक्सपायरी के चलते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. बाजार शुरुआती मामूली बढ़त के बाद लाल निशान में आ गया था. हालांकि, दोपहर 12 बजे के आसपास अचानक तेजी आई और सेंसेक्स अपने दिन के निचले स्तर से 1,000 अंक उछलकर 81,621.58 पर पहुंच गया. निफ्टी ने भी 150 पॉइंट्स की छलांग लगाते हुए 24,648 के स्तर को छू लिया.
फायदे में रहे ये शेयर
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंफोसिस ने सबसे ज्यादा 1.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की. इसके बाद टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करते दिखे. दूसरी ओर, NTPC के शेयर में सबसे ज्यादा 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर क्रमशः 1 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत कमजोर रहे.
आईटी सेक्टर का सबसे ज्यादा योगदान
सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी में आईटी सेक्टर ने सबसे ज्यादा योगदान दिया. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा. इसके अलावा, निफ्टी बैंक और एफएमसीजी सेक्टर भी क्रमशः 0.5 प्रतिशत की बढ़त पर रहे. हालांकि, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में 0.3 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई.
RBI की बैठक पर टिकी बाजार की नजरें
बाजार की नजरें अब RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक पर हैं. मनीकंट्रोल के सर्वे के अनुसार, यह संभावना है कि RBI लगातार 11वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा. हालांकि, GDP ग्रोथ में आई सुस्ती को देखते हुए, RBI बैंकों के कैश रिजर्व रेशियो (CRR) को कम करने पर विचार कर सकता है.
नोट: शेयर बाजार में निवेश जोखिमपूर्ण हो सकता है. निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें.