Stock Market: Sensex ने बनाया नया रिकॉर्ड, लगाई 1000 अंकों की छलांग
Stock Market: बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 1000 अंक से अधिक की तेजी देखी गई, जो शुरुआती कारोबारी घंटों के दौरान अपने सबसे ऊंचे स्तर 73,574 पर पहुंच गया है.
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी तेजी देखी गई, शुरुआती कारोबारी घंटों के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1000 अंक से अधिक की बढ़ोतरी के साथ सुबह 11:45 बजे अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 1 मार्च को सेंसेक्स लगभग 1,055 अंक बढ़कर 73,574 अंक के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी
केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को दिसंबर तिमाही के लिए GDP ग्रोथ के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों को लेकर जो अनुमान जताए गए थे ये उनसे कहीं ज्यादा अच्छे रहे. भारतीय अर्थव्यवस्था Q3 में 8.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई, बीएसई का सेंसेक्स जहां 1000 अंक की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 300 अंक का उछाल आया.
इतना ही नहीं, बल्कि वैश्विक बाजारों, विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और एशियाई स्टॉक सूचकांकों में उछाल के कारण भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. वॉल स्ट्रीट, नैस्डैक और जापान के निक्केई ने पिछले सत्र में शानदार बढ़त दिखाई, जिससे भारतीय बाजारों में तेजी आई है.
दो घंटे में ही आया उछाल
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 72,606 के स्तर पर खुला, महज दो घंटे के कारोबार में ही इसमें 1000 फीसदी से ज्यादा उछाल आ गया. सुबह 11.30 बजे सेंसेक्स 1,026.21 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 73,526.51 पर कारोबार कर रहा था.
गुरुवार को सेंसेक्स 72,500.30 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (निफ्टी50) में भी तूफानी तेजी देखी गई. यह 308.85 अंक यानी 1.40 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 22,291.65 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी शुक्रवार को 21,982.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 22,048 के स्तर पर बंद हुआ.