अमेरिका में ट्रंप की बढ़त से बिटकॉइन में तूफानी तेजी, ऊंचाई पर पहुंचा भाव

Bitcoin Record High:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप बढ़त लेने के साथ ही बिटकॉइन 75,011 डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. इथेरियम और डॉगकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के भाव में भी उछाल आया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bitcoin Record High: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की मतगणना में डोनल्‍ड ट्रंप को बढ़त मिलने से क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में जबरदस्‍त तेजी आई है. बिटकॉइन का भाव रिकॉर्ड हाई 75,011.06 हजार डॉलर के स्‍तर को छू गया. इससे पहले बिटकॉइन ने 14 मार्च को 73,797.68 डॉलर का सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर छूआ था. कभी क्रिप्‍टोकरेंसी के कट्टर आलोचक रहे डोनल्‍ड ट्रंप का रुख अब बदल चुका है और उन्‍हें क्रिप्‍टो समर्थक माना जाने लगा है. 

कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति रहते क्रिप्‍टो उद्योग को लेकर कड़ा रुख अपनाया था. साल 2024 में बिटकॉइन ने 70% से अधिक का रिटर्न दिया है. यह वैश्विक शेयरों और सोने जैसे पारंपरिक परिसंपत्तियों के मुकाबले बहुत ज्‍यादा है.

क्रिप्‍टो इंडस्‍ट्री के लिए पॉजिटिव

इस साल का राष्ट्रपति चुनाव क्रिप्टो इंडस्ट्री को लेकर काफी अहम है. कई लोग हैरिस की जीत को क्रिप्टो के लिए खतरा मान रहे हैं. वहीं ट्रम्प को क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव माना जा रहा है. इसके अलावा दोनों उम्मीदवारों ने बढ़ाए गए टैक्स में कटौती के वादा किया है जिससे भी चिंता बनी है. ऐसे में गोल्ड की ही तरह बिटकॉइन भी कई निवेशकों के लिए हेजिंग टूल बन गई.

डॉजकॉइन में आई तेजी

बिटकॉइन के अलावा अन्‍य क्रिप्टोकरेंसी भी तेजी देखी जा रही है. आज एक समय इथेरियम का रेट 6.5% बढ़ गया. ट्रंप समर्थक एलन मस्क द्वारा प्रमोट किए गए डॉजकॉइन, जिसे “मेमकॉइन” भी कहा जाता है, के भाव में भी 18% तक का उछाल आया.

क्रिप्‍टो राजधानी बनाने का वादा कर चुके ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका को क्रिप्टो राजधानी बनाने, एक रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने और डिजिटल संपत्तियों के पक्षधर नियामकों को नियुक्त करने का वादा चुनाव प्रचार के दौरान किया. दूसरी ओर, हैरिस ने एक संतुलित रुख अपनाया और क्रिप्टो उद्योग के लिए एक नियामक ढांचे का समर्थन करने का संकल्प लिया है.

calender
06 November 2024, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो