देश में चीनी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिससे आम जनता की जेब पर असर हो रहा है. सरकार ने कीमतों में लगाम लगाने के लिए अहम फैसला किया है.
केंद्र सरकार ने गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक लगा दी है. माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से घरेलू बाजार में चीनी सस्ती हो जाएगी.
उपभोक्ता मामलों और खाद्य आपूर्ति मंत्रालय ने चीनी मिलों और डिस्टिलरीज को ये आदेश दिया है कि वे 2023-24 के दौरान चीनी के जूस या सिरप का उपयोग एथेनॉल बनाने के लिए नहीं करेंगे.
मंत्रालय का यह आदेश तुरंत लागू हो चुका है. मंत्रालय ने पेट्रोलियम मंत्रालय को भी इस बारे में जानकारी दी है. जिससे किसी तरह की अनदेखी न हो.
भारत सरकार के इस फैसले के बाद इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के फ्यूचर रेट में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जिससे चीनी के दाम कम हो जाएंगे.
घरेलू बाजार में चीनी की कीमत कम होने से आम नागरिकों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं फैसले के कारण चीनी के स्टॉक में गिरावट भी देखी गई है.