Sugar Price Hike : देश में चीनी के उत्पादन में हो रही कमी, चीनी के 1.50 रुपये बढ़े रेट

चीनी के उत्पादन में कमी की वजह से रिटेल मार्केट में तेजी से चीनी के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे सरकार परेशान है और इसके लिए उपया कर रही है। वहीं पिछले एक महीने में एक किलो चीनी के दाम में 1.50 रुपये की वृद्धि देखने के मिली है।

चीनी के उत्पादन में कमी के कारण इसके दामों में तेजी स उछाल आ रहा है। जिसने आम आदमी की परेशानी और बढ़ दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में चीनी की कीमत में और वृद्धि हो सकती है। देश में पहले ही महंगाई बढ़ी हुई है फलों से लेकर सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में चीनी का प्राइस बढ़ना गरीबी में आटा गीला होना है।

वहीं फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फेडरेशन ने सितंबर को समाप्त होने वाले चालू वर्ष 2022-23 में चीनी उत्पादन के अनुमान को घटाकर 3.27 करोड़ टन कर दिया है। इससे पहले NFCSF ने चीनी का उत्पादन 3.55 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया था। बता दें इस बार चीनी के प्रोडक्शन में 2021-22 के मुकाबले 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले साल इतना हुआ था उत्पादन

मौजूदा समय में चीनी का उत्पादन 3.27 करोड़ टन होने का अनुमान है। हालांकि पिछले साल 2021-22 में चीनी का उत्पादन 3.59 करोड़ टन हुआ था। NFCSF की एक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई कि 30 अप्रैल तक देशभर में लगभग 531 चीनी मिलों ने तीन करोड़ 20.3 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। वहीं 531 चीनी मिलों में से 67 मिलें अभी भी चालू हैं।

NFCSF के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगांवकर ने बताया कि देश में मौजूदा चीनी सत्र मई के अंत तक चलेगा। इस दौरान लगभग 3.27 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हो सकता है। इसके अलावा इस बार लगभग 45 लाख टन चीनी शीरे को एथनॉल उत्पादन के लिए उपयोग में लाये जाने की संभावना है।

1.50 रुपये प्रति किलो बढ़े दाम

चीनी के उत्पादन में कमी की वजह से रिटेल मार्केट में तेजी से चीनी के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे सरकार परेशान है और इसके लिए उपया कर रही है। वहीं पिछले एक महीने में एक किलो चीनी के दाम में 1.50 रुपये की वृद्धि देखने के मिली है। जो चीनी पहले 41 रुपये किलो में मिल रही थी। वो अब 42.50 रुपये प्रति किलो में मिल रही है। सरकार ने शुगर कंपनियों से स्टॉक होल्डिंग की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही 10 मई तक कंपनियों को स्टॉक होल्डिंग को लेकर पोर्टल पर घोषणा करने को कहा है।

calender
11 May 2023, 01:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो