Sugar Share : चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी से जनता परेशान, शुगर्स कंपनियों के शेयर में आई तेजी

Sugar Price : देश में पिछले 9 महीने में चीनी के दामों में 5.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन चीनी कंपनियों के स्टॉक्स 7 फीसदी की तेजी से ट्रेड कर रहे हैं.

Sugar Price Hike : देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. लेकिन जनता मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. खाद्य सामग्रियों के दाम तो आसमान छू रहे हैं. वहीं पिछले कुछ समय से चीनी के दामों में बेहिसाब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चीनी महंगाई होने की वजह से आम नागरिकों की मुसीबतें और बढ़ गई है. लेकिन चीनी कंपनियों को बहुत फायदा हुआ है. कंपनियों के स्टॉक्स 7 फीसदी की तेजी से ट्रेड कर रहे हैं.

शुगर कंपनियों के शेयर में उछाल

चीनी महंगी होने से जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है, लेकिन चीनी कंपनियों को लाभ पहुंचा है. सोमवार 25 सितंबर को डालमिया भारत शुगर्स का शेयर 7.62 प्रतिशत से बढ़ के साथ 460.50 रुपये दर्ज हुआ. धामपुर शुगर मिल्स 6.19 फीसदी के उछाल के साथ 320 रुपये, बलरामपुर चीनी 6.65 प्रतिशत तेजी के साथ 441.80 रुपये, बजाज हिंदुस्तान 5.50 फीसदी के उछाल के साथ 27.22, आंध्र शुगर्स 6.10 प्रतिशत के साथ 125.30 रुपये, श्री रेणुका शुगर्स 3.33 परसेंट की वृद्धि के साथ 56.10 रुपये और उत्तम शुगर्स 7.15 फीसदी के साथ 443 रुपये पर बिजनेस कर रहा है.

ये भी पढ़ें-RBI News : आरबीआई ने डिफॉल्टर को लेकर जारी किया नया ड्राफ्ट, जानिए क्या होगा लाभ

महंगी हुई चीनी

देश में चीनी के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार 1 जनवरी, 2023 को चीनी का औसत मूल्य 41.45 रुपये प्रति किलो था. यह 24 सितंबर को 43.35 रुपये किलो दर्ज किया गया. इस हिसाब से पिछले 9 महीने में चीनी के दामों में 5.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चीनी की अधिकतम मूल्य में 20 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. त्योहारों में कीमतें और बढ़ सकती हैं. सरकार कीमतों में लगाम लगाने के लिए तैयारी में जुटी हुई है.

calender
25 September 2023, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो