Swiggy Update : देश में लगातार 8वीं बार सबसे ज्यादा ऑर्डर हुई बिरयानी, फेवरेट स्वीट डिश बना गुलाब जामुन

Swiggy Online Order : देश में स्विगी पर लगातार 8वीं बार सबसे ज्यादा लोगों ने खाने में बिरयानी मंगवाई है. साल 2023 में हर एक सेकेंड पर 2.5 बिरयानी का ऑर्डर प्लेस किया गया.

Swiggy Online Order : आज के समय में ऑनलाइन खाना मगंवाने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. आप घर बैठे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से खाना मंगवा सकते हैं. साल 2023 में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी पर 4,3 लाख बिरयानी का ऑर्डर किया गया है. यानी लगातार 8वीं बार सबसे ज्यादा लोगों ने खाने में बिरयानी मंगवाई है. वहीं स्विगी पर 83.5 नूडल्स ऑर्डर किए गए हैं. इनमें बहुत सी और भी डिश शामिल हैं. कंपनी ने ऐप यूजर्स की ओर से ऑर्डर किए गए फूड के ट्रेंड को लेकर एक डेटा जारी किया है.

कंपनी ने दी जानकारी

स्विगी ने एक डेटा जारी कर बताया कि 19 नवंबर, 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया. इस दिन हर मिनट स्विगी पर 188 पिज्जा का ऑर्डर किया गया. वहीं मुंबई के एक यूजर ने 1 जनवरी, 2023 से 23 नवंबर, 2023 के बीच अबतक 42.3 लाख रुपये का फूड ऑर्डर किया है. सबसे ज्यादा ऑर्डर चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद के यूजर अकाउंट्स से किए गए हैं. इन शहरों के कुछ यूजर ने स्विगी ऐप पर औसतन 10,000 रुपये से ज्यादा का खाना ऑर्डर किया है.

टॉप पर रही बिरयानी

स्विगी के अनुसार भारत में लगातार 8वीं बार सबसे ज्यादा बिरयानी ऑर्डर की गई है. साल 2023 में हर एक सेकेंड पर 2.5 बिरयानी का ऑर्डर प्लेस किया गया, जिसमें 5.5 चिकेन बिरयानी पर एक वेज बिरयानी का ऑर्डर किया गया. वहीं 24.9 लाख यूजर्स ने बिरायानी मंगवाने के लिए स्विगी पर लॉगिन किया. भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के दौरान हर मिनट पर 250 बिरयानी का ऑर्डर मिला. जानकारी के अनुसार हर छठा बिरयानी का ऑर्डर हैदराबाद में किया गया.

calender
15 December 2023, 09:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो