अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याजदरों में 0.25 फीसदी रेट की कटौती की है. अमेरिकी बैंक द्वारा कटौती के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंडियन स्टॉक मार्केट गुरुवार को 1100 अंक से ज्यादा टूटकर खुला, जबकि निफ्टी 400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला. हालांकि कुछ देर बाद स्थिति थोड़ी संभली हुई दिखाई दी. सेंसेक्स अभी 917 अंक गिरकर 79,238.08 पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं Nifty50 283 अंक गिरकर 23,914.95 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 744 अंक की गिरावट आई है.
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से दो शेयरों को छोड़कर सभी शेयर गिरावट पर हैं. सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस के शेयरों में 3 फीसदी की आई है. वहीं निफ्टी के 47 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं.
फेड रेट कट बाजार को पसंद नहीं आया
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में एक चौथाई अंक की कटौती की और भविष्य में कटौती की धीमी गति का संकेत दिया. फेड के इस फैसले से अमेरिकी फाइनेंशियल मार्केट में भारी बिकवाली हुई.
फेड ने एक बयान में घोषणा की कि पॉलिसी मेकर्स ने अपेक्षा के अनुरूप केंद्रीय बैंक की प्रमुख ऋण दर को घटाकर 4.25 प्रतिशत से 4.50 प्रतिशत के बीच करने के लिए 11-1 मत से मतदान किया. इससे मार्केट सरप्राइस हो गया और वॉल स्ट्रीट पर सभी तीन प्रमुख इंडिसेस बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. First Updated : Thursday, 19 December 2024