Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज नहीं आया कोई बदलाव, जानें अपने शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?
Petrol-Diesel Price: देश के हर बड़े और छोटे शहरों के लिए देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. यह दाम कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं.
हाइलाइट
- कैसे जाने घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दाम?
- 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं देखा गया है.
Petrol-Diesel Price: 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं देखा गया है. पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज बदलते रहते हैं लेकिन आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. इसके दाम हर रोज सुबह 6 बजे तक जारी कर दिए जाते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है.
इन इलाकों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये में बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल का रेट 106.03 रुपये व डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.80 रुपये और डीजल 94.40 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.48 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के रेट 89.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
कैसे जाने घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दाम?
अब आप पेट्रोल डीजल के दाम घर बैठे भी जान सकते हैं. आपको घर बैठे फोन पर ही पेट्रोल और डीजल के दामों की जानकारी आपके फोन पर ही मिल जाएगी. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.