Gold-Silver Price : फेस्टिव सीजन में सोने के दाम में आया उछाल, कई जगहों पर चांदी की भी चमक बढ़ी
Gold-Silver Price Today : भारतीय सर्राफा बाजार में 24 सितंबर को सोना-चांदी महंगा हुआ है. आज जानकारी के अनुसार एक ग्राम चांदी का भाव 75.80 रुपये है.
Gold-Silver Price Hike : देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. नवंबर के महीने तक देश में बहुत से त्योहारों को मनाया जाएगा. शादी-ब्याह का दौर भी शुरू हो जाएगा. इस सीजन में अधिकतर लोग सोना-चांदी खरीदते हैं. अगर आप रविवार 24 सितंबर को सोने की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो नई कीमतों जरूर जान लें. दरअसल फेस्टिव सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. भारतीय सर्राफा बाजार में 24 सितंबर को सोना-चांदी महंगा हुआ है.
सोने-चांदी का भाव
Goodreturns वेबसाइट के मुताबिक एक ग्राम 22K की कीमत 5,495 थी और 24K सोने का भाव 5,995 रुपये थी. जोकि पहले से बढ़ गई है. वहीं चांदी की बात करें तो रविवार को चांदी कीमत में 30 पैसे की मामूली बढ़त दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार एक ग्राम चांदी का भाव 75.80 रुपये है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 ग्राम चांदी की कीमत 785 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई और बेंगलुरु में चांदी का दाम 793 और 742.50 रुपये थी.
क्या है सोने के दाम
देश के कई शहरों में सोने 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत अपडेट हुई है. दिल्ली में 55,100 60,100, मुंबई में 54,950 59,950, कोलकाता में 54,950, 59,950, चेन्नई में 55,210 60,230 और बेंगलुरु में 54,950 59,950 है. वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर आज सोना महंगा हुआ है. 100 रुपये की बढ़ते के साथ 24 कैरेट सोने का प्राइस 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने की कीमत 55,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा एमपी में आज चांदी 300 रुपये महंगी हुई है और चांदी 79,300 रुपये प्रति किलो हो गई है.