फोर्ब्स बिलियनर्स विलियर्स लिस्ट के अनुसार हम आपको विश्व के 6सबसे अमीर परिवारों के बारे में बताने जा रहे है। यह सभी परिवार के पास अरबो डॉलरकी संपत्ती है। तो आइए देखे पूरी लिस्ट।
दुनिया के सबसे अमीर परिवार के लिस्ट में रिटेल चेन वॉलमार्ट में वाल्टन परिवार की तीन पीढ़ियों का पैसा लगा है। यह विश्व के सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट है जिसमें इस परिवार की 50 फीसदी की हिस्सेदारी है। इस परिवार की कुल नेटवर्थ 224.5 अरब डॉलर है।
विश्व के अमीर परिवार के दूसरे लिस्ट में सबसे अमीर परिवार मार्स परिवार है। मार्स कंपनी में इस परिवार का एक बड़ा हिस्सा है। वही इस परिवार की कुल नेट वर्थ 215 बिलियन डॉलर है।
फ्रेडिक, डेविड, चार्ल्स और विलियम कोट को अपने पिता से विरासत में तेल फर्म मिली थी। कोच इंडस्ट्री के माध्य से यह परिवार विश्व के तीसरे सबसे अमिर परिवार में गिना जाता है। इस परिवार की कुल नेट वर्थ 128.8 बिलियन डॉलर है।
लगभग 90 साल से संयुक्त अमीरात पर राज करने वाला अल सऊद परिवार दुनिया का चौथा सबसे रईस परिवार है। इस परिवार की कुल नेटवर्थ 105 अरब डॉलर है।
हार्मेस परिवार दुनिया के सबसे अमीर परिवार में 5वां स्थानहै। इस परिवार का फ्रांस में लग्जरी फैशन ब्रांड हर्मेस हाउस है। इस परिवार की कुलनेट वर्थ 94.6 डॉलर है।
वही सबसे अमीर परिवार के 6ठें स्थान पर भारत के रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी का परिवार है। अंबानी परिवार की कुल नेट वर्थ 85.6 अरब डॉलर है।