सितंबर का महीना आधा बीत चुका है. इस महीने कुछ ऐसे काम हैं. जिनकी डेडलाइन खत्म होने वाली है. 30 सितंबर तक अपने पांच फाइनेंशियल कामों को पूरा कर लें. इनमें आधार कार्ड कार्ड, 2000 के नोट जमा जैसे कई काम शामिल हैं.
30 सितंबर, 2023 तक छोटी बचत योजनाओं के तहत आधार नंबर जमा करना अनिवार्य है. कोई ऐसा नहीं करता है तो जमा से लेकर विकासी व ब्याज की सुविधा नहीं मिलेगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सीनियर सिटीजन के लिए वीकेयर स्पेशल एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है. यह योजना सिर्फ बुजुर्गों के लिए ही है. इसमें 7.50 फीसदी ब्याज दर मिलती है.
IDBI बैंक अमृत महोत्सव एफडी स्कीम के तहत सामान्य, एनआई और एनआरओ को 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है. इसमें निवेश की लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 है.
सेबी ने ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए नामांकन करने या फिर नामांकन से बाहर निकलने का समय 30 सितंबर, 2023 तक निर्धारित की है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को बैंकों में जमा करने के लिए चार महीने का समय दिया था. 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में नोटों को बदला या जमा किया जा सकता है.