अंबानी के इस दोस्त को कहा जाता है आधे अमेरिका का मालिक, जानें कौन हैं Larry Fink?
Larry Fink: मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों को बुलाया था. इन्हीं में से एक थे लैरी फिंक. अमेरिकी बिजनेसमैस लैरी फिंक को आधे अमेरिका का मालिक भी कहा जाता है. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों?
Larry Fink: मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए कई प्रतिष्ठित हस्तियों को निमंत्रण भेजा, जिनमें एक नाम लैरी फिंक का भी था. लैरी फिंक केवल एक बड़े बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्तियों में से एक माने जाते हैं.
लैरी फिंक ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ हैं. उनकी कंपनी का प्रभाव इतना बड़ा है कि इसे अमेरिका की अर्थव्यवस्था का आधा मालिक कहा जाता है. उनकी कंपनी 11 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन करती है, जो भारत की GDP का ढाई गुना और अमेरिका की GDP का लगभग आधा है.
दुनिया के सबसे बड़े शेडो बैंक के मालिक
ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी को "दुनिया का सबसे बड़ा शेडो बैंक" भी कहा जाता है. इसका मुख्यालय अमेरिका में स्थित है, लेकिन इसका निवेश पूरी दुनिया में फैला हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेजन, एनवीडिया, गूगल और META जैसी दिग्गज कंपनियों में इसकी हिस्सेदारी है. 1988 में लैरी फिंक द्वारा स्थापित यह कंपनी दुनिया भर में म्यूचुअल फंड और एसेट मैनेजमेंट का काम करती है. ब्लैकरॉक के माध्यम से लोग अपने पैसे को निवेश करते हैं, और कंपनी इसे बड़े संगठनों में लगाती है.
अमेरिका की GDP के लगभग 70%
ब्लैकरॉक उन तीन मुख्य कंपनियों में से एक है, जो फंड मैनेजमेंट के क्षेत्र में सबसे आगे हैं. इसके अलावा वैनगार्ड और स्टेट स्ट्रीट भी इस सूची में शामिल हैं. ये तीनों कंपनियां मिलकर अमेरिका की GDP के लगभग 70% के बराबर संपत्ति का प्रबंधन करती हैं, लेकिन इनमें ब्लैकरॉक का दबदबा सबसे बड़ा है.
अंबानी और लैरी फिंक की दोस्ती
लैरी फिंक और मुकेश अंबानी के बीच गहरी दोस्ती है. जब फिंक पिछले साल भारत आए थे, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी से मुलाकात की. उन्होंने रिलायंस के रिटेल हब का दौरा किया और रिलायंस की सीनियर लीडरशिप से बातचीत की. इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने मिलकर एक जॉइंट वेंचर का भी ऐलान किया.