बाजार के कोहराम में टाटा की इस कंपनी को लगा झटका, हफ्तेभर में 50000 करोड़ का नुकसान
Tata Company: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निवेशकों को सबसे अधिक घाटा उठाना पड़ा है. इस हफ्ते टीसीएस का बाजार निवेशक 52,580.57 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Tata Company: जहां एक तरफ इजरायल और हमास के बीच जंग की बढ़ती ही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इसका असर विश्वभर के मार्केट में देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार की यदि बात करें तो कई दिनों से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियां नुकसान लेकर चल रही है. इसी दौरान शामिल टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निवेशकों को सबसे अधिक घाटा उठाना पड़ा है.
इस हफ्ते टीसीएस का बाजार निवेशक 52,580.57 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके बीते साप्ताह भी टीसीएस के निवेशकों को बड़ा घाटा हुआ था और कंपनी का बाजार कैप 27,827.08 करोड़ रुपये कि कमी के साथ 12,78,564.03 करोड़ रह गया था.
HDFC बैंक की बाजार की हैसियत 40,562.71 करोड़ रुपये घटकर 11, 14, 185.78 करोड़ रुपये रह गई है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रजी के बाजार मूल्यांकन में 22,935.65 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 15,32, 595.88 करोड़ रुपये रह गई है.