Today Holiday: आज ईद-ए-मिलाद पर्व, इन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Today Holiday: आज मुस्लिम धर्म का खास पर्व ईद-ए-मिलाद है. इस दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. आज राजधानी दिल्ली के साथ-साथ गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, मुंबई और मुंबई सबअर्बन में RBI ऑफिस अब 16 सितंबर के बजाय 18 सितंबर को बंद रहेंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Today Bank Holiday: आज इस्लाम धर्म का बेहद खास पर्व ईद-ए-मिलाद है. इस अवसर पर सोमवार (16 सितंबर) को कई राज्यों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे. RBI ने कहा है कि 18 सितंबर, 2024 को सरकारी सिक्योरिटीज, फॉरेन एक्सचेंज, मनी मार्केट और रुपी इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव में कोई लेनदेन और सेटलमेंट नहीं होगा. मुंबई और मुंबई सबअर्बन में RBI ऑफिस अब 16 सितंबर के बजाय 18 सितंबर को बंद रहेंगे. हालांकि आप ऑनलाइन के माध्यम से या एटीएम की मदद से पैसे निकाल सकते हैं.

बता दें कि ईद-ए-मिलाद पर्व इस्लाम धर्म में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. मुहम्मद के जन्मदिन, नबी दिवस या मावलिद सहित विभिन्न नामों से जाना जाता है. इस पर्व के दिन देश भर में सरकारी छुट्टी रहती है. ऐसे में अगर आप बैंक से रिलेटेड या सरकारी ऑफिस में कोई काम है तो पहले बैंक हॉलीडे का लिस्ट जरूर चेक कर लें.

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

ईद-ए-मिलाद पर्व के खास अवसर पर राजधानी दिल्ली समेत गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्यों में 16 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र में इस दिन बंद रहेगा बैंक

ईद-ए-मिलाद पर्व के दिन सरकारी छुट्टी होती है लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अपने सार्वजनिक अवकाश कार्यक्रम में बदलाव किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) की ओर से हाल ही में जारी एक बयान में कहा गया है कि यहां 16 सितंबर को सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी बल्कि 18 सितंबर को रहेगी. महाराष्ट्र सरकार ने 16 सितंबर को पहले घोषित अवकाश को रद्द कर दिया गया है.

सितंबर बैंक हॉलीडे लिस्ट

सितंबर हॉलीडे स्थान
13 सितंबर  रामदेव जयंती/तेजा दशमी (शुक्रवार) राजस्थान
14 सितंबर दूसरा शनिवार/ओणम पूरे भारत में
15 सितंबर रविवार  पूरे भारत में
16 सितंबर ईद-ए-मिलाद (सोमवार)  पूरे भारत में
17 सितंबर इंद्र जात्रा (मंगलवार)  सिक्किम
18 सितंबर श्री नारायण गुरु जयंती केरल

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी उपलब्ध

बता दें कि बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहकों को कई सुविधाएं घर बैठे मिलती है. कस्टमर मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कई बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दिन बैंक शाखाएं भले ही बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. ग्राहक ऑनलाइन के माध्यम से घर पर बैठ कर लेन देन कर सकते हैं.

calender
16 September 2024, 08:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो