Petrol Diesel Price : आज के पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, जानिए अपने शहर का हाल
Petrol Diesel : आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
Petrol Diesel : देश की तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं. कंपनियों ने रविवार 24 सितंबर के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. महानगरों और कई शहरों में रेट्स स्थिर बने हुए हैं. लेकिन राज्यों में लगने वाले टैक्स के आधार पर कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. आज इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 93.27 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं WTI क्रूड 90.03 डॉलर प्रति बैरल है.
चार महानगरों के नए रेट्स
रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर है. इसके अलावा कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये व डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price : आज के पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, जानिए अपने शहर का हाल
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुग्राम- पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.59 रुपये लीटर है.
नोएडा- पेट्रोल का भाव 96.65 रुपये, डीजल 89.82 रुपये में प्रति लीटर है.
जयपुर- यहां आज पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये लीटर में मिल रहा है.
लखनऊ- पेट्रोल 96.47 रुपये, डीजल 89.66 रुपये लीटर में बिक रहा है.
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है.
आगरा- पेट्रोल 96.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर है.
पुणे- पेट्रोल 105.84 रुपये, डीजल 92.36 रुपये लीटर है.
अजमेर- पेट्रोल 108 रुपये और डीजल 93.35 रुपये लीटर है.
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये व डीजल 87.89 लीटर है.