Petrol-Diesel : देश की तेल कंपनियों ने शनिवार 23 सितंबर के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. रोजाना सुबह 6 बजे नए रेट्स जारी किए जाते हैं. आज देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. वहीं कुछ जगहों पर दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और यह सिलसिला आज भी जारी है. आज WTI क्रूड ऑयल 0.45 फीसदी बढ़त के साथ 90.03 पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल में 0.03 प्रतिशत की मामूली कमी दर्ज की गई और यह 93.27 डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है.
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर में बिक रहा है.
कोलकाता- यहां पर पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है.
मुंबई- पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर में बिक रहा है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये, डीजल 89.75 रुपये लीटर हो गया है. नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये है. वहीं पटना में पेट्रोल 107.57 रुपये और डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा आगरा में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 89.53 रुपये हो गया है. गुरुग्राम में पेट्रोल 2 पैसे बढ़कर 96.97 रुपये, डीजल 89.84 रुपये है.
अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP व शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस कर दें. वहीं HPCL ग्राहक HPPrice व शहर का कोड 9223112222 पर भेज दें. First Updated : Saturday, 23 September 2023