Petrol-Diesel Rate : देश की तेल कंपनियों रोजाना पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करती हैं. शनिवार को अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदलें हैं. पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसका असर पेट्रोल-डीजल पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली और यूपी समेत कई जगहों पर पेट्रोल का रेट 100 से रुपये लीटर से कम रही है. कई शहरों में मामूली बदलाव हुआ है. आइए आज का पेट्रोल-डीजल का ताजा अपडेट जानते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 93.93 डॉलर प्रति बैरल पर काम कर रहा है. WTI क्रूड के दाम 90.77 डॉलर प्रति बैरल है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये-डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
आज देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला है. गोरखपुर में पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 96.91 रुपये, डीजल 37 पैसे बढ़त के साथ 90.09 रुपये में बिक रहा है. कानपुर में पेट्रोल-डीजल में 4-4 पैसे का उछाल आया है. इसकी कीमत अब 96.59 रुपये और 89.77 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 106.19 रुपये, डीजल 2 पैसे बढ़कर 92.70 रुपये लीटर में बिक रहा है. इसके अलावा पुणे में पेट्रोल-डीजल 2-2 पैसे महंगा हुआ है. नया रेट 96.89 रुपये और 89.76 रुपये लीटर में मिल रहा है. First Updated : Saturday, 16 September 2023