Petrol Diesel Price : देश की तेल कंपनियों ने सोमवार 26 फरवरी के पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज कई शहरों में कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इंटरनेशल बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातर गिरावट नजर आ रही है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 81.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड बढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 प्रति लीटर में खरीद सकते हैं. मुंबई में रहने वाले लोगों को आज पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. चेन्नेई में एक लीटर पेट्रोल 102.74 रुपये व डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये है.
नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये लीटर मिल रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 96.33 रुपये और डीजल 89.52 रुपये, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.34 रुपये और डीजल 89.52 रुपये, पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये लीटर में मिल रहा है. जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये, हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये लीटर में बेचा जा रहा है.
इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP और शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. बीपीएल कस्टमर्स को RSP और अपने शहर का कोड 9223112222 नंबर पर मैसेज करना होगा. वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice और शहर का कोड 9222201122 पर भेजना होगा. थोड़ी देर बाद एसएमएस के माध्यम से पेट्रोल-डीजल के नए रेट पता चल जाएंगे. First Updated : Monday, 26 February 2024