Tomato On Paytm: आधे दाम में पेटीएम से खरीद सकते है टमाटर, जानिए ताजा भाव

Tomato On Paytm: अब घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर टमाटर को सस्ते में खरीदना संभव हो गया है. इसके लिए पेटीएम ने ONDC और NCCF के साथ पार्टनरशिप की है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Tomato on Paytm: टमाटर के भाव ने एक तरफ जहां आम लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं सरकार ने कीमतों को रेगुरेट करने का पूरा प्रयास कर रही है. इसके साथ ही अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जारिए पेटीएम पर टमाटर को आधे दाम में उपलब्ध कराया गया है. अब सरकार के बाद प्राइवेट प्लेयर्स भी आने लगे हैं, सरकार की ओर से पहले से ही कई शहरों में लोगों को सस्ते भाव पर टमाटर को उपलब्ध कराए जा रहे है. अब घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर टमाटर को सस्ते में खरीदना संभव हो गया है. इसके लिए पेटीएम ने ONDC और NCCF के साथ पार्टनरशिप की है. 

अगर हम टमाटर के कीमतों की बात करें तो कहीं 100 रुपये किलो के भाव बिक रहे हैं तो कहीं इसकी कीमत दोहरा शतक पार कर गई हैं. ऐसे में सुविधा दर पर टमाटर उपलब्ध होने से आम लोगों को काफी राहत मिल रही है. हालांकि बस एक परेशानी है कि ये सुविधा हर जगह उपलब्ध नहीं है.

PAYTM- E कामर्स पाइवेट लिमिटेड (PEPL) ने बताया कि उसने दिल्ली NCR में 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए ONDC और NCCF के साथ साझेदारी की है. केंद्र सरकार की ओर से सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ NCCF और नेफेड पहले से ही दिल्ली NCR और कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर बेच रही है. साथ ही बता दें कि उपयोगकर्ता पेटीएम ऐप पर ONDC के माध्यम से फ्री डिलीवरी के साथ दो किलो टमाटर प्रति सप्ताह में 70 रुपये किलो प्राप्त कर सकते है.

calender
26 July 2023, 04:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो