Tomato Price Cut : देश में बढ़ती महंगाई ने आम जनता का हाल-बेहाल कर दिया है. फलों-सब्जियों के दाम लोगों को रुला रहे हैं. पिछल कुछ महीनों से भारत में टमाटर की कीमतों में बेहिसाब उछाल देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर तो यह 150 से 200 रुपये किलो के हिसाब से भी बेचा गए. अब लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल केंद्र सरकार कई शहरों में सस्ते दामों पर टमाटर बेच रही है. जिससे की आम जनता को कम कीमत पर टमाटर उपलब्ध कराया जा सके.
सरकारी एजेंसियां NCCF और NAFED देश के कई शहरों में सस्ती दरों पर टमाटर बेच रही है. रविवार 20 अगस्त को सरकार ने लोगों के हित के लिए टमाटर के दामों में कटौती की है और इसे 40 रुपये प्रति किलो पर बेचने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NCCF और NAFED ने देशभर में 15 लाख किलो से ज्यादा के टमाटर बेचे हैं. इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, कोटा, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, पटना और मुजफ्फरपुरास, आरा और बक्सर शामिल हैं.
13 अगस्त, 2023 को एनसीसीएफ ने दो दिन में दिल्ली में 71,500 किलो से अधिक टमाटर की बिक्री की है. जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को 35,000 किलो और 13 अगस्त को 36,500 किलो टमाटर बेचे गए हैं. आपको बता दें कि सरकार बड़ी मात्रा में महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की मंडियों से टमाटर खरीद रही है. महंगाई को कम करने के लिए सरकार पड़ोसी राज्य नेपाल से टमाटर आयात कर रही है. जिससे देश के आम आदमी को कम कीमत पर टमाटर प्राप्त हो और उन्हें महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. First Updated : Sunday, 20 August 2023