देश भर के कई हिस्सों में तीन दिन के अंदर टमाटर के दामों के काफी बढ़ोत्तरी हुई है। या यू कहें तो इन दिनों टमाटक ने आसमान छू लिया है। इसको लेकर आम जनता काफी परेशान हो गई है। तो आइए जानते है किस वजह से टमाटर के भाव बढ़ गए है।
बेंगलुरू के एक एक विक्रेता ने बताया, "सब्जी काफी महंगी हो गई है, टमाटर 70-80 रुपए किलो है इसलिए ग्राहक कम आ रहे हैं। बारिश की वजह से सब्जी महंगी हुई है।"
दिल्ली में एक विक्रेता ने बताया, "टमाटर का दाम अभी 80 रुपए किलो चल रहा है। बारिश ने सभी फसल खराब कर दी इसलिए माल कम है और माल की कमी होने के कारण टमाटर पिछले 4 दिनों में महंगा हो गया है।"
हैदराबाद के एक सब्जी विक्रता ने मीडिया से बताया, " सब्जी का दाम अभी काफी बढ़ गया है। टमाटर 100 रुपए किलो, बैंगन 80 रुपए किलो, खीरा 100 रुपए किलो, सेम 120 रुपए किलो इत्यादि। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।"
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सब्जी विक्रेता ने बताया, "टमाटर 100 रुपए किलो चल रहा है।बारिश के कारण सभी फसल खराब हो गई है इसलिए महंगा हो गया है।"