Tomato Price: देश भर के कई हिस्सों में टमाटर के बढ़े दाम, जानिए विक्रेताओं का क्या है कहना ?

Tomato Price: देश भर के कई हिस्सों में तीन दिन के अंदर टमाटर के दामों के काफी बढ़ोत्तरी हुई है। या यू कहें तो इन दिनों टमाटक ने आसमान छू लिया है।

calender
Courtesy: Twitter
1/5

Tomato Price Hike

देश भर के कई हिस्सों में तीन दिन के अंदर टमाटर के दामों के काफी बढ़ोत्तरी हुई है। या यू कहें तो इन दिनों टमाटक ने आसमान छू लिया है। इसको लेकर आम जनता काफी परेशान हो गई है। तो आइए जानते है किस वजह से टमाटर के भाव बढ़ गए है।

Courtesy: Twitter- ANI
2/5

Tomato Price News

बेंगलुरू के एक एक विक्रेता ने बताया, "सब्जी काफी महंगी हो गई है, टमाटर 70-80 रुपए किलो है इसलिए ग्राहक कम आ रहे हैं। बारिश की वजह से सब्जी महंगी हुई है।"

Courtesy: Twitter- ANI
3/5

Tomato Price Delhi

दिल्ली में एक विक्रेता ने बताया, "टमाटर का दाम अभी 80 रुपए किलो चल रहा है। बारिश ने सभी फसल खराब कर दी इसलिए माल कम है और माल की कमी होने के कारण टमाटर पिछले 4 दिनों में महंगा हो गया है।"

Courtesy: Twitter
4/5

हैदराबाद में लगातार बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़े

हैदराबाद के एक सब्जी विक्रता ने मीडिया से बताया, " सब्जी का दाम अभी काफी बढ़ गया है। टमाटर 100 रुपए किलो, बैंगन 80 रुपए किलो, खीरा 100 रुपए किलो, सेम 120 रुपए किलो इत्यादि। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।"

Courtesy: Twitter
5/5

कानपुर में बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सब्जी विक्रेता ने बताया, "टमाटर 100 रुपए किलो चल रहा है।बारिश के कारण सभी फसल खराब हो गई है इसलिए महंगा हो गया है।"

Topics :