Tomato Price: टमाटर की कीमतों ने फिर से छुआ आसमान, भूल जाइए 200 रुपये/ kg टमाटर, अब पहुचा 300 रुपये प्रति किलो तक
Tomato Price: टमाटरों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे लोग टमाटर खाने के लिए भी तरस रहे हैं. अपना गुजारा बिना टमाटर के ही चला रहे हैं.
हाइलाइट
- टमाटरों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
Tomato Price: बारिश लगातार होने की वजह से टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, टमाटर की कीमत बुधवार को 203 रुपये प्रति किलोग्राम तक देखी गई थी. जबकि मदर डेयरी पर कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम थी. अब टमाटर की कीमत आसमान को छू रहे हैं. व्यापारियों ने आने वाले कुछ ही दिनों में टमाटर की कीमत 300 बढ़ने की आंशका जताई है.
थोक कारोबारियों ने सप्लाई कम होने से टमाटर के थोक दाम बढ़ने की बात कही है. उनका कहना है की टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी और भी देखने को मिल सकती है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमत 200 रूपये किलो ग्राम थी.
लेकिन अब यह कीमत 300 पहुचं चुकी है. टमाटर की बढ़ती कीमतों ने लोगों के खाने के स्वाद को छीन लिया है. राजधानी दिल्ली 1 अगस्त को टमाटर की कीमत 200 रूपये किलो ग्राम तक थी .
भारत की राजधानी दिल्ली में टमाटर यहां के समीपवर्ती राज्यों आता है जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश शामिल हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से फसलों के प्रभावित होने से इसके उत्पादन और सप्लाई में काफी कमी देखने को मिल रही है.यदि हम अब टमाटर की बात करें तो इस समय 3750 रुपये से लेकर 5700 रूपये प्रति क्विंटल का भाव चल रहा है.
जानें उत्तर प्रदेश की मंडियों में टमाटर की कीमत
1. आगरा की मंडी का भाव- 3925 प्रति क्विंटल(न्यूनतम भाव ) 6085 प्रति क्विंटल (अधिकतम भाव)
2. अलीगढ़ - 3950 प्रति क्विंटल (न्यूनतम भाव ) 7200 प्रति क्विंटल (अधिकतम भाव)
3. गाजियाबाद मंडी भाव – 4500 प्रति क्विंटल (न्यूनतम भाव ) 5950 प्रति क्विंटल (अधिकतम भाव)
4. लखनऊ मंडी भाव- 4510 प्रति क्विंटल(न्यूनतम भाव ) 6960 प्रति क्विंटल (अधिकतम भाव)