Tomato Price: रसोई में इन दिनों में टमाटर गायब नजर आ रहा है इसकी वजह है आसमान में छुती हुई इसकी कीमतें, देश के राज्यों में टमाटर के इतने भाव बढ़े है कि 150 से 200 रूपये किलो में मिल रहा है. टमाटर की इन ऊंची कीमतों से परेशान ग्राहको के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ NCCF ने शुक्रवार से दिल्ली NCR में 90 रूपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया जाएगा. ये टमाटर मोबाइल वैन के माध्यम से बेचें जाएंगे. इसकी जानकारी टॉप सरकारी अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी.
.
अधिकारी के मुताबिक दिल्ली NCR के अलावा सहकारी संस्था वींकेड पर लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में भी टमाटर की ब्रिक्री शुरू करेगी. फिलहाल देश के अलग- अलग हिस्सों में टमाटर के भाव 140 से लेकर 200 रूपये किलों तक पहुंचा जा सकता है. लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों NCCF और नाफेड को टमाटर बेचने का आदेश दिया है. First Updated : Thursday, 13 July 2023