Tomato Prices Hike : टमाटर के आसमान छूती कीमतों ने किसान की चमकाई किस्मत, एक महीने में बना करोड़पति

Tomato Prices : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में भागोजी गायकर नामक किसान एक महीने में टमाटर की बिक्री करके करोड़पति बन गया है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Tomato Prices : देश में महंगाई बढ़ने से आम जनता का हाल बेहाल है. खाद्य सामग्री से लेकर फलो-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सबसे ज्यादा टमाटर के बढ़े दाम ने लोगों की हालात खराब कर दी है. आम जनता की थाली से टमाटर गायब हो गया है. पिछले कई दिनों से बाजार में एक किलो टमाटर 100 रुपये से भी ज्यादा में बिक रहा है. वहीं बीते कुछ दिनों में तो देशभर के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. लेकिन टमाटर की बढ़ी कीमतों ने भारत के एक किसान को करोड़पति बना दिया है.

महाराष्ट्र का किसान बना करोड़पति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में भागोजी गायकर नामक किसान एक महीने में करोड़पति बन गया है. उसने सिर्फ टमाटर की बिक्री करके 1.5 करोड़ रुपये तक की कमाई की है. किसान ने यह कमाई 13 हजार टमाटर के क्रेट बेच कर की है. आपको बता दें कि भागोजी के पास कुल 18 एकड़ से भी ज्यादा कृषि योग्य जमीन है, जिसमें वह 12 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती करते हैं. जानकारी के अनुसार भागोजी के खेत में इस साल टमाटर की अच्छी फसल हुई और उसे खुले बाजार में टमाटर के अच्छे दाम मिले हैं.

एक क्रेट का दाम 2100 रुपये

खबरों की माने तो भागोजी के बताया कि उन्हें टमाटर की एक क्रेट बेचने के 2100 रुपये मिल रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को 900 टमाटक की क्रेट बेची और एक दिन में 18 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है. पिछले महीने नारायणगंज में एक क्रेट की कीमत 1 हजार रुपये से 2400 रुपये तक रही है. वहीं कर्नाटक में जैसे राज्यों में भी किसान टमाटर की बिक्री करके लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

calender
16 July 2023, 11:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो