दिल्ली वासियों को महंगे टमाटर से बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, इन दिनों टमाटर की कीमत में आग लगी हुई है. इस समस्या को मद्दे नजर रखते हुए केंद्र सरकार ने सस्ते दामों में दिल्ली एनसीआर में टमाटर बेचने का फैसला लिया है.
केंद्र सरकार ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है. शुक्रवार से दिल्ली एनसीआर में उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर टमाटर बेची जाएगी.
डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक से टमाटर खरीदने का फैसला लिया है और इस बड़े उपभोग वाले डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में बांटे जाएंगे.
दिल्ली-एनसीआर में उपभोक्ताओं को उचित दाम पर टमाटर वितरित की जाएगी. हालांकि एक महीने के अंदर सबसे ज्यादा जिन जगहों पर टमाटर की कीमत ज्यादा महंगी हुई है वहां सबसे पहले वितरित की जाएगी.
टमाटर के उत्पादन देश के लगभग सभी राज्यों में होता है. हालांकि दक्षिणी और पश्चिमी भारत में सबसे ज्यादा करीब 56 से 58 फीसदी टमाटर उत्पादन होता है.