Train Cancelled List : रेलवे ने आज इन ट्रेनों के रूट में किया बदलाव, कई गाड़ियों को किया रद्द

Train Cancelled On 9 December : आज अलग-अलग कारणों से उत्तर रेलवे ने कई गाड़ियों को रद्द किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूटों को बदला भी है.

Train Cancelled On 9 December 2023 : देश में हर रोज हजारों-लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन का सफर सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों से ट्रेनों के संचालन को रोकना पड़ता है. शनिवार 9 दिसंबर को उत्तर रेलवे ने कई गाड़ियों को रद्द किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूटों को बदला भी है. यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है.

इन ट्रेनों किया कैंसिल

उत्तर रेलवे आज कई अलग-अलग रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अगर आप शहर या राज्य से बाहर जाने वाले हैं तो इन ट्रेनों के नाम जान लें.

⦁ ट्रेन संख्या 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस को 8 दिसंबर, 11 दिसंबर और 15 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है.

⦁ ट्रेन नंबर 15083 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 16 दिसंबर के लिए कैंसलि किया गया है.

⦁ रेलवे ने गाड़ी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 17 दिसंबर तक रद्द किया है.

⦁ ट्रेन नंबर 14213/14214 वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी का संचालन 17 दिसंबर तक को रद्द है.

⦁ ट्रेन संख्या 05167 बलिया-शाहगंज अनरिजर्व स्पेशल का संचालन 16 दिसंबर तक बंद रहेगा.

⦁ ट्रेन संख्या 05168 शाहगंज-बलिया अनरिजर्व स्पेशल 16 दिसंबर तक रद्द है.

इन ट्रेनों के बदले रूट

रेलवे ने खराब मौसम, रेलवे ट्रैक के मरम्मत का काम और अन्य कारणों से कुछ ट्रेनों के रूट को बदला है. इसमें ट्रेन संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर और छपरा से होती हुई अपने निर्धारिय स्टेशन पर पहुंचेगी. आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर इस पूरी लिस्ट को देख सकते हैं.

calender
09 December 2023, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो